बैली फैट कम करने के लिए इन भूरे बीजों को रोजना पी लीजिए एक गिलास पानी में मिलाकर, पेट अंदर हो जाएगा 

Belly Fat Loss: ऐसे कई मसाले हैं जिनके सेवन से बैली फैट कम हो सकता है. यहां भी एक ऐसे ही फायदेमंद मसाले का जिक्र किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Weight Loss Drinks: वजन कम करने के लिए पी जा सकती है यह वेट लॉस ड्रिंक. 

Weight Loss: रसोई के ऐसे कई मसाले हैं जिनका सेवन बैली फैट कम करने में असर दिखा सकता है. यहां भी एक ऐसे ही फायदेमंद मसाले का जिक्र किया जा रहा है जो पेट कम कर सकता है. यह मसाला है अजवाइन. रोजाना सुबह खाली पेट अजवाइन का पानी (Ajwain Water) पिया जाए तो शरीर अन्य पोषक तत्व बेहतर तरह से सोख पाता है. अजवाइन के दाने (Carom Seeds) पौटेशियम, थियामिन, सोडियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन और खनिज से भरपूर होते हैं. ऐसे में अजवाइन का पानी पीने पर पेट अंदर हो सकता है और शरीर का वजन भी कम होने लगता है. यहां जानिए किस तरह अजवाइन का पानी बनाकर पीने पर कम होता है बैली फैट. 

चेहरे पर इस सफेद अनाज के आटे को लगाने पर खिल जाती है त्वचा, डेड स्किन हटती है और दिखता है निखार 

बैली फैट के लिए अजवाइन का पानी | Ajwain Water For Belly Fat 

कैलोरी बर्न करने के लिए अजवाइन का पानी बनाकर पिएं. अजवाइन का पानी बनाने के लिए एक कप पानी को आंच पर चढ़ाएं और इसमें एक चम्मच अजवाइन के दाने डाल लें. इस पानी को पकाने के बाद छानें और हल्का गर्म ही पिएं. अजवाइन के दानों का यह पानी बैली फैट (Belly Fat) बर्न करता है. '

Advertisement

अंडों से ज्यादा प्रोटीन होता है इन 5 चीजों में, हड्डियों को मिलेगी मजबूती और Protein Deficiency हो जाएगी पूरी 

Advertisement
पानी के साथ भुना अजवाइन 

फैट कम करने और पेट दर्द जैसी दिक्कतों को दूर करने के लिए अजवाइन के दानों को भूनकर भी खा सकते हैं. एक चम्मच अजवाइन के दाने भून लें और पीस लें. इस पाउडर को खाकर ऊपर से पानी पिया जा सकता है. इसके अलावा, पानी में मिलाकर भी इसे पी सकते हैं. 

Advertisement
अजवाइन का शहद वाला पानी 

एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच शहद और 2 चम्मच अजवाइन के दाने डालकर पका लें. इस पानी को पीने पर शरीर को खनिज, अमीनो एसिड्स और विटामिन मिलते हैं. यह वेट लॉस पानी मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है और इसे पीने पर वजन तेजी से कम हो सकता है. इस पानी को खाली पेट रोजाना सुबह पी सकते हैं. रात में खाना खाने के आधे घंटे बाद भी यह पानी पिया जा सकता है. 

Advertisement
ये ड्रिंक्स भी आती हैं काम 
  • वजन घटाने के लिए अजवाइन के अलावा और भी कई मसालों का पानी पिया जा सकता है. रोजाना सौंफ का पानी पीने पर भी वजन कम हो सकता है. 
  • जीरा पानी (Jeera Water) भी पेट कम कर सकता है. एक चम्मच जीरा को एक गिलास पानी में रातभर भिगोकर रखें. इस पानी को अगली सुबह उबालकर पी लें. 
  • बैली फैट कम करने में मेथी के दाने भी अच्छा असर दिखाते हैं. मेथी के दानों को पानी में भिगोने और फिर इस पानी को गर्म करके पीने पर पेट की चर्बी कम होने लगती है. 
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut ने Exit Poll पर उठाए सवाल, सरकार बनाने का किया दावा
Topics mentioned in this article