Skin Care: कॉफी नेचुरल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है. इसे यूं तो खानपान का हिस्सा बनाया जाता है लेकिन स्किन केयर में भी कॉफी कुछ कम फायदेमंद नहीं होती. कॉफी को चेहरे पर लगाने से इसके एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एक्सफोलिएटिंग गुण भी त्वचा को मिल जाते हैं. वहीं. कॉफी (Coffee) एंटीमाइक्रोबियल गुणों की भी अच्छी स्त्रोत होती है. कॉफी स्किन के मॉइश्चर को लॉक करती है, त्वचा को एंटी-एजिंग गुण देती है, सूरज की हानिकारण किरणों से त्वचा को बचाती है और एक्ने से छुटकारा दिलाने में असरदार है. यहां जानिए किन-किन तरीकों से कॉफी को चेहरे पर लगाएं जिससे इसके पूरे फायदे त्वचा को मिलें और त्वचा की अलग-अलग दिक्कतें दूर हो सकें.
चेहरे पर इस सफेद अनाज के आटे को लगाने पर खिल जाती है त्वचा, डेड स्किन हटती है और दिखता है निखार
चेहरे पर कॉफी लगाने के तरीके | Ways To Apply Coffee On Face
कॉफी और शहदडेड स्किन सेल्स हटाने के लिए कॉफी और शहद (Honey) को साथ मिलाकर स्क्रब तैयार किया जा सकता है. इस स्क्रब को बनाने के लिए एक चम्मच शहद में 2 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं. इसे उंगलियों पर लेकर पूरे चेहरे पर मलें और फिर धोकर हटा लें. चेहरा निखर जाता है.
सरसों के तेल में मिलाकर लगा लीजिए रसोई की ये 2 चीजें, लंबे और काले होने लगेंगे बाल
कॉफी और ऑलिव ऑयलचेहरे पर कॉफी को इस तरह भी लगाकर देखा जा सकता है. 2 चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर चेहरे पर स्क्रब की तरह मला जा सकता है. इस मिश्रण को फेस मास्क की तरह भी चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगाकर रख सकते हैं.
इस फेस मास्क से त्वचा को नमी और निखार दोनों मिल जाते हैं. फेस मास्क बनाने के लिए कॉफी पाउडर लेकर उसमें पेस्ट बनाने जितना एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे 25 से 30 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर साफ कर लें. हफ्ते में एक बार यह फेस मास्क चेहरे पर लगाया जा सकता है.
अगर धूप की वजह से चेहरा झुलस गया है, लाल पड़ गया है या फिर ज्यादा नींद लेने से चेहरा फूला हुआ दिख रहा है तो कॉफी और ठंडे पानी का यह नुस्खा आपके काम आएगा. थोड़े ठंडे पानी में एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं. जब कॉफी पानी में घुल जाए तो इस पानी में कोई साफ कपड़ा डालें और निचोड़कर चेहरे पर इस कपड़े से थपथपी दें. आराम महसूस होता है.