नारियल पानी के वैसे तो हैं बहुत फयदे, लेकिन प्रेगनेंसी के समय है रामबाण

Coconut Water: गर्मी के दिनों में डॉक्टर नारियल पानी पीने की सलाह देते हैं. इससे पेट ठंडा रहता है. लेकिन प्रेगनेंसी के समय ये पानी कई सारे फायदे देता है.

Advertisement
Read Time: 23 mins
P

Coconut Water in Pregnancy: नारियल पानी एक ऐसी चीज हैं जो हर रूप में आपके शरीर को फायदा ही पहुंचाएगी. जितना ज्यादा ये आपके बालों और स्किन के लिए अच्छा है, उससे ज्यादा इसे पीने के फायदे हैं. गर्मियों में पेट को ठंडक देने के साथ नारियल का पानी (Coconut Water) शरीर में पानी की कमी को भी दूर करता है. कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Products) में भी नारियल एक्सट्रैक्ट्स (Coconut Extracts) या नारियल पानी का यूज किया जाता है. लेकिन किसी गर्भवती महिला (Pregnant Women) के लिए नारियल पानी अमृत साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कि प्रेगनेंसी में इस पानी को पीने से क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं.

प्रेगनेंसी में नारियल पानी के 5 बढ़े फायदें (Main 5 benefits of drinking coconut water during pregnancy)

1. मॉर्निंग सिकनेस को करता है दूर

मॉर्निंग सिकनेस (Morning Sickness) या मिचली आना प्रेगनेंसी के समय का एक कॉमन लक्षण है. ये आमतौर पर गर्भावस्था के छठे हफ्ते के करीब शुरू होता है. नारियल पानी पीने से आपके शरीर को इस मॉर्निंग सिकनेस से लड़ने में मदद मिलती हैं.

2. उल्टी को करता है कम

प्रेगनेंसी के समय जी मचलाना और उल्टी होना भी बहुत आम बात है. नारियल पानी इसे भी कम करता हैं और उल्टी के कारण होने वाले कमजोरी को भी दूर करता है.

Advertisement
3. इलेक्ट्रोलाइट का बेहकर स्रोत

शरीर में कमजोरी और थकान का सबसे बड़ा कारण इलेक्ट्रोलाइट (Electrolyte) की कमी होती हैं. प्रेगनेंसी में ऐसी फीलिंग सबसे ज्यादा आती है. ऐसे में नारियल का पानी इस कमी को दूर कर शरीर को अच्छी तरह हाइड्रेट भी करता है.

Advertisement
4. सही पीएच लेवल

शरीर के पीएच लेवल (pH Level) को सही रखने में और पेट को स्वस्थ रखने में भी नारियल पानी फायदेमंद है. नियमित रूप से इसका सेवन करने से एसिडीटी (Acidity) की शिकायत नहीं होती हैं. साथ ही प्रेगनेंसी में नारियल पानी पीने से कब्ज की दिक्कत भी नहीं होती है.

Advertisement
5. सीने की जलन को करता है दूर

प्रेगनेंसी के समय सीने में अकसर जलन रहती हैं. इस जलन को पानी या किसी और चीज से दूर करना मुश्किल है. ऐसे में नारियल का पानी इस जलन को दूर कर सकता हैं.  (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Hassan Nasrallah की मौत? IDF ने दिया ये बड़ा Update
Topics mentioned in this article