कॉफी में एक चम्मच डालकर पी लें ये चीज, कंट्रोल हो जाएगा Blood Sugar Level, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया डायबिटीज पेशेंट्स के लिए असरदार

Diabetes Remedy: न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा जैन ने शुगर को कंट्रोल रखने का एक आसान और असरदार नुस्खा बताया है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शुगर कंट्रोल करने के लिए इस तरह पी लें कॉफी

Diabetes Remedy: डायबिटीज यानी मधुमेह एक आम लेकिन गंभीर बीमारी है. इस बीमारी से पीड़ित होने पर व्यक्ति को अपने खानपान पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है, ताकि ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखा जा सके. आप जो कुछ भी खाते या पीते हैं, उसका सीधा असर आपके ब्लड शुगर लेवल पर पड़ता है. ऐसे में खाने में जरा सी भी लापरवाही शुगर लेवल को बढ़ा सकती है, जिससे डायबिटीज की स्थिति बदतर हो सकती है. हालांकि, राहत की बात यह है कि ठीक इसी तरह हेल्दी चीजों का सेवन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में भी असर दिखा सकता है. हाल ही में फेमस न्यूट्रिशनिस्ट दीपशिखा जैन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने शुगर को कंट्रोल रखने के लिए दो ऐसी ही चीजों के बारे में बताया है.

कान में कनखजूरा घुस जाए तो क्या करें? योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने बताया इस एक काम को करने पर तुरंत आ जाएगा बाहर

शुगर कंट्रोल करने के लिए इस तरह पी लें कॉफी

दीपशिखा जैन बताती हैं, अगर आप अपने ब्लड शुगर लेवल को नेचुरल तरीके से कंट्रोल रखना चाहते हैं, तो इसके लिए हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ-साथ एक कप ब्लैक कॉफी में एक चम्मच नारियल का तेल (Coconut Oil) मिलाकर पी सके हैं. ये कॉम्बिनेशन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. 

Advertisement
नारियल तेल और ब्लैक कॉफी का कॉम्बिनेशन क्यों है फायदेमंद?

इस सवाल का जवाब देते हुए न्यूट्रिशनिस्ट बताती हैं, नारियल के तेल में मीडियम चेन ट्राइग्लिसराइड्स (MCTs) पाए जाते हैं, जो शरीर में जल्दी से पचते हैं और तुरंत एनर्जी में बदल जाते हैं. इससे शरीर को लंबे समय तक भूख नहीं लगती, जिससे इंसुलिन स्पाइक यानी अचानक शुगर का बढ़ना नहीं होता है. वहीं, ब्लैक कॉफी में कैफीन होता है, जो मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और फैट बर्निंग में मदद करता है. जब इन दोनों चीजों को मिलाकर सेवन किया जाता है, तो यह शरीर को संतुलित एनर्जी देते हैं और ब्लड शुगर में स्थिरता बनाए रखते हैं. इससे अलग नारियल तेल और ब्लैक कॉफी पाचन को भी दुरुस्त रखते हैं, जिससे भी शुगर बढ़ता नहीं है. 

Advertisement

न्यूट्रिशनिस्ट से अलग कुछ अन्य हेल्थ की रिपोर्ट्स भी ब्लैक कॉफी और नारियल के तेल को शुगर कंट्रोल रखने में फायदेमंद बताती हैं. ऐसे में आप सुबह के समय एक कप बिना चीनी वाली ब्लैक कॉफी में एक चम्मच शुद्ध नारियल का तेल मिलाकर पी सकते हैं. 

Advertisement

हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ-साथ इस नुस्खे को अपनाने से आप दिनभर एनर्जेटिक महसूस कर सकते हैं, पाचन को अच्छा रख सकते हैं और ब्लड शुगर लेवल पर काबू पाकर भी अपनी सेहत में सुधार कर सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: बेऊर जेल से जुड़े खेमका हत्याकांड के तार | Bihar | Patna | Breaking News
Topics mentioned in this article