नारियल के दूध से बनाया जा सकता है बालों के लिए कमाल का हेयर मास्क, एक-एक लट दिखने लगेगी घनी

Coconut Milk Hair Mask: बालों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होता नारियल के दूध से बना हुआ हेयर मास्क. इसे बनाना आसान है और यह बालों पर कमाल का असर दिखाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Hair Mask For Dry Hair: इस तरह बनाएं नारियल दूध से हेयर मास्क.  
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बालों के लिए अच्छा है यह हेयर मास्क.
  • घने नजर आते हैं बाल.
  • बेजान बालों में आती है जान.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Hair Care: बालों पर यूं तो आपने कई तरह के हेयर मास्क लगाए होंगे लेकिन नारियल के दूध का इस्तेमाल शायद ही किया होगा. नारियल का दूध ड्राई बालों (Dry Hair) के लिए किसी चमतकार से कम साबित नहीं होता है. हालांकि, नारियल के दूध (Coconut Milk) को सभी हेयर टाइप पर लगाया जा सकता है लेकिन रूखे बालों पर यह कमाल का असर दिखाता है. यह बालों को घना बनाने के साथ-साथ उनमें चमक भी लेकर आता है. घर में बड़ी ही आसानी से नारियल के दूध से हेयर मास्क (Hair Mask) तैयार किया जा सकता है, साथ ही इसे लगाने का सही तरीका भी जान लीजिए. 

पपीते के साथ कभी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, शरीर को अलग-अलग तरह से हो सकता है नुकसान 


नारियल के दूध का हेयर मास्क | Coconut Milk Hair Mask


मुलायम बाल (Soft Hair) पाने के लिए नारियल के दूध से इस तरह हेयर मास्क बनाया जा सकता है. सबसे पहले एक कटोरी लेकर उसमें नारियल का दूध डाल लीजिए. आप इसे सादा भी लगा सकते हैं या फिर इसमें अपनी पसंद के किसी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डाल लीजिए जिससे यह बालों को और भी फायदा दे सके. अब इसे रातभर फ्रिज में रख दें. अपने रूखे-सूखे बालों (Dry Hair) को 4 से 5 भागों में बांटकर इस दूध को सिरे से जड़ों तक लगाएं. बालों पर 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद सिर अच्छी तरह धो लें. 

अगर आपकी  स्कैल्प ऑयली है लेकिन बालों के सिरे ड्राई हैं तो इस हेयर मास्क को सिर्फ सिरों पर ही यानी बालों के निचले हिस्से पर ही लगाएं, स्कैल्प पर नहीं. 

एवोकाडो और नारियल का दूध


नारियल के दूध में एवोकाडो (Avocado) मिलाकर भी हेयर मास्क बनाया जा सकता है. इस मास्क से बालों को जरूरी पोषण मिलता है और वो घने लहलहाते नजर आते हैं. इसे बनाने के लिए तकरीबन 3 बड़े चम्मच भरकर नारियल का दूध लें और उसमें एक चम्मच शहद (Honey ) और आधा एवोकाडो का गूदा मिला लें. 

बालों को अच्छी तरह कंघी करके इस मास्क को सिर पर लगाएं और शावर कैप से ढक लें. मास्क को सिर पर लगभग आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. अगर आपको जल्दी हो तो सिर्फ 10 मिनट भी इस मास्क को लगाकर रखा जा सकता है. 
 

Advertisement

इन 5 तरीकों से बढ़ता है मेटाबॉलिज्म और कम होती है पेट की चर्बी, ऐसे शुरू होगी आपकी Weight Loss जर्नी 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

ओरहान अवात्रामणि के साथ नाइट आउट के बाद स्पॉट हुईं जान्हवी कपूर

Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Gujarat Flood | Bihar Politics | PM Modi | Punjab LPG Tanker Blast
Topics mentioned in this article