Cockroaches Remedies: घर में इधर-उधर घूमते कॉकरोच देखने में तो बुरे लगते ही हैं, साथ ही ये बीमारियों की वजह भी बन जाते हैं. कॉकरोच सिंक के नीचे या फिर बाथरूम में घूमते हैं और उसी गंदगी को किचन में खाने के आस-पास ले आते हैं जिससे तबीयत बिगड़ जाती है. ऐसे में इन कॉकरोच से समय रहते छुटकारा पाना जरूरी होती है. इससे पहले कि कॉकरोच आपके घर में ही अपना पूरा परिवार बसा लें यहां जानिए घर की कौनसी चीजें इन कॉकरोच (Cockroaches) से राहत दिलाने में असरदार होती हैं. इन नुस्खों को आजमाना भी बेहद आसान होता है.
रोजाना 100 ग्राम सोया चंक्स खाने से क्या होता है, न्यूट्रिशनिस्ट ने दिया जवाब
कॉकरोच के घरेलू उपाय | Cockroach Home Remedies
बेकिंग सोडा और चीनीएक कटोरी में बेकिंग सोडा (Baking Soda) लें और उसमें बराबर मात्रा में चीनी मिला लें. इस मिश्रण को कॉकरोच के ठिकानों पर डाल दें. कॉकरोच चीनी से अट्रेक्ट होकर आएंगे और इसे खाएंगे लेकिन बेकिंग सोडा की वजह से इस मिश्रण को पचा नहीं पाएंगे और मर जाएंगे. यह नुस्खा बेहद कारगर साबित होता है.
नीम को उसके एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है. जितना ज्यादा यह हम लोगों को लिए फायदेमंद है उतना ही खतरनाक कीड़े-मकौड़ों के लिए होता है. ऐसे में नीम का इस्तेमाल करके कॉकरोच से निजात पाई जा सकती है. नीम के तेल (Neem Oil) को लेकर उसे एक स्प्रे शीशी में रख लें. अब इसे कॉकरोच के ऊपर या जिन-जिन जगहों पर कॉकरोच छुपते हैं वहां डाल दें, कॉकरोच मरने लगेंगे.
बाजार से आसानी से मिल जाने वाले बॉरिक एसिड का इस्तेमाल कॉकरोच को मारने में किया जा सकता है. बॉरिक एसिड को लेकर यहां-वहां छिड़कने भर से ही कॉकरोच मरने लगते हैं और यहां-वहां अपनी जान बचाने के लिए भागते हैं.
नींबू के रस का घोल कॉकरोच पर कमाल का असर दिखाता है. एक कटोरी में नींबू का रस लें और उसे कॉकरोच के ऊपर या उसके आस-पास की जगह पर डाल दें. सिंक में अगर कॉकरोच छिपे बैठे हैं तो सिंक के अंदरक नींबू का रस उड़ेल दें, कॉकरोच का खात्मा हो जाएगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.