Christmas Day 2022: घर के बच्चों से लेकर बड़ों को देने के लिए यहां हैं 10 क्रिसमस Gift Ideas

Christmas Gift Ideas: गिफ्ट्स किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट ला देते हैं, चाहे घर के नन्हे-मुन्ने हों या फिर बहन, भाई और दोस्त. यहां कुछ ऐसे गिफ्ट आइडिया दिए गए हैं जो महंगे नहीं हैं लेकिन क्रिसमस को खास जरूर बना देंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Christmas Day Gifts: क्रिसमस पर दें ये खास तोहफे. 

Christmas Day 2022: दुनियाभर में 25 दिसंबर को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है. सभी लोग घरों में हफ्तेभर पहले से ही क्रिसमस की तैयारियां शुरू कर देते हैं, क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लगाते हैं, क्रिसमस डेकोरेशन करते हैं, पकवान बनाते हैं और गिफ्ट्स आदि लेकर आते हैं. ईसाई धर्म में इस दिन का अत्यधिक महत्व है क्योंकि इस दिन यीशू मसीह का जन्म हुआ था. लेकिन, यह ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के बच्चे और बड़े मनाते हैं. कहते हैं इस दिन संता (Santa Claus) आते हैं और प्यारे बच्चों को गिफ्ट्स देकर जाते हैं. अब संता के आने के लिए यहां घर में चिमनी ना सही लेकिन माता-पिता जरूर हैं जो उन्हें गिफ्ट्स दे सकते हैं. अपने बच्चों ही नहीं बल्कि भाई-बहन और दोस्तों व परिवार के अन्य सदस्यों को भी गिफ्ट्स (Gifts) दिए जा सकते हैं. यहां से आप गिफ्ट्स का आइडिया ले सकते हैं. 

Christmas Day 2022: इन 7 सेलेब्स से इंस्पायर होकर आप भी चुन सकती हैं अपना क्रिस्मस लुक, ये आउटफिट्स हैं परफेक्ट 

क्रिसमस डे पर देने के लिए गिफ्ट आइडिया | Gift Ideas For Christmas 

1. जूते 

बच्चों के पास जूतों की कमी कभी पूरी हो ही नहीं सकती. स्कूल के लिए अलग, खेलने के लिए अलग और घूमने-फिरने के लिए उन्हें अलग जूते चाहिए होते हैं. ऐसे में जूते अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हैं. 

Advertisement
2. कलर्स 


बचपन और रंग कभी-कभी एकदूसरे के पर्याय लगने लगते हैं. बच्चों को कलर्स दिए जा सकते हैं. वॉटरकलर्स, क्रेयोंस, स्केच पेन, ऑयल पेंट्स या पेंसिल कलर्स जो चाहे दे दें.

Advertisement

3. बोर्ड गेम्स 


कैरम बोर्ड, लूडो या बिजनेस जैसी कोई भी बोर्ड गेम्स बच्चों को दी जा सकती हैं. बच्चों को ये गेम्स बेहद पसंद आती हैं. पज्जल्स, सुडोकू या स्पेलिंग वाली बोर्ड गेम्स भी अच्छा ऑप्शन हैं. 

Advertisement

4. टॉपी 


सर्दियों में टॉपी देना एक अच्छा चुनाव जान पड़ता है. बच्चे गर्म भी रहेंगे और सुंदर सी टॉपी पहनकर उनके चेहरों पर भी बड़ी सी मुस्कुराहट बिखर जाएगी. बच्चों को क्रिसमस (Christmas Day) पर छोटे से छोटा गिफ्ट देकर भी आप उनके मन में ढेर सारी खुशियां भर सकते हैं. 

Advertisement
5. कहानी की किताब 


बच्चों को तरह-तरह की कहानी की किताबें अच्छी लगती हैं. आप बुक स्टोर से कोई भी किताब उनके लिए ला सकते हैं. हां, अच्छे से पैक करना ना भूलें. 

6. फोन कवर 

अब बड़ों को गिफ्ट में देने के लिए फोन का कवर भी अच्छा है. यह बहुत बड़ी चीज ना सही लेकिन खुश करने जितनी खास जरूर है. वैसे भी कुछ ना देने से लाख गुना बेहतर है दिल से दिया गया कोई भी गिफ्ट. 

7. शॉल 


गले में लपेटने या फिर औड़कर घूमने के लिए मम्मी, पापा, भाई या बहन किसी को भी शॉल दी जा सकती है. इसे आप अपने बजट और पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं. 

8. जूलरी 


लड़कियों को देने के लिए जूलरी एक अच्छा ऑप्शन है. जरूरी नहीं कि आप सोने या चांदी का ही कुछ दें, नॉर्मल एलुमिनियम वाली जूलरी भी आजकल बेहद अच्छी आती हैं. इयरिंग्स, हूप्स (Hoops), पेंडेंट या ब्रेसलेट और रिंग्स आदि दे सकते हैं. 

9. वॉलेट 


लड़के अपने लिए चाहे कुछ खरीदें या ना खरीदें लेकिन वॉलेट खरीदना जरूर भूल जाते हैं. उन्हें अच्छा सा वॉलेट देकर आप उनका दिन बना सकते हैं. 

10. वॉटर बॉटल 

ऑफिस या कॉलेज लेकर जाने के लिए सुंदर सी पानी की बोतल देना भी किसी खास गिफ्ट्स से कम नहीं है. आप बोतल देकर देखिए कि सामने वाला व्यक्ति इसे पाकर कितना खुश हो जाता है. 

New Year 2023: नये साल पर सेलेब्स के 5 पसंदीदा ट्रेवल डेस्टिनेशंस पर जा सकते हैं आप भी, जानिए Destinations के नाम 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में आग, किसकी लापरवाही? गीता प्रेस प्रमुख ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article