घर की दीवारों पर घूम रही छिपकलियों से हैं परेशान, तो तुरंत अपनाएं ये उपाय, फिर कभी नहीं दिखेंगी दोबारा

Food poisoning cause : छिपकली अगर किचन में घुस आए तो खाने को दूषित कर सकती है. दरअसल, छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है, जिससे फूड प्वाजनिंग हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आप काली मिर्च के स्प्रे से भी अपने घर से छिपकलियों को भगा सकते हैं.

 Health Risks From Lizards : गर्मियां शुरू होते ही छिपकली आपके घर की दीवार पर तो कभी बाथरूम में लटकी दिख जाती है. इसे देखते ही ज्यादातर लोगों की डर से चीखें निकल आती हैं. उनको यह डर सताता है कि कहीं ऊपर न गिर जाए. आपको बता दें कि देखने में घिनौनी लगने वाली छिपकली अगर किचन में घुस आए तो खाने को दूषित कर सकती है. दरअसल, छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है, जिससे फूड प्वाजनिंग हो सकती है. अगर यह खाने में गिर जाए तो जहरीला हो सकता है. ऐसे भोजन के सेवन से मौत हो सकती है, इसलिए घर से छिपकली को भगाना बहुत जरूरी है. 

डायबिटीज के मरीज अपनी डाइट में जरूर शामिल करें बासी रोटी, कंट्रोल हो सकता है ब्लड शुगर

छिपकली को घर से कैसे रखें दूर

नेप्थलीन बॉल 

 आपको नेप्थलीन बॉल को पीसकर एक स्प्रे बॉटल में डालना है फिर, उसमें पानी और 2 चम्मच डिटॉल मिक्स करके पूरे घर के कोनों में छिड़क देना है. इससे छिपकलियां घर से दूर हो जाएंगी. 

अंडे के छिलके 

छिपकली भगाने में अंडे के छिलके भी मदद करेंगे. इसके लिए आपको जहां पर सबसे ज्यादा छिपकलियां आती हैं वहां पर इन छिलकों को फैला देना है. अंडे की महक छिपकलियों को नहीं भाती हैं. इसकी महक आते ही भागेंगी.

काली मिर्च स्प्रे

वहीं, आप काली मिर्च के स्प्रे से भी अपने घर से छिपकलियों को भगा सकते हैं. बस आपको स्प्रे बॉटल में पानी भरना है फिर उसमें काली मिर्च पाउडर मिक्स करना है उसके बाद कोने-कोने में छिड़क देना है. 

प्याज और लहसुन का स्प्रे

वहीं, आप प्याज और लहसुन के स्प्रे से भी अपने घर की दीवारों और किचन से छिपकली को दूर रख सकते हैं. इसके लिए आपको स्प्रे बॉटल में दोनों चीजों का रस मिला लीजिए, फिर घर के कोनों में छिड़किए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Mumbai Fire: गोरेगांव-ईस्ट की पॉश बिल्डिंग में 11वीं और 12वीं मंजिल में लगी आग
Topics mentioned in this article