कमर में रहता है दर्द या महसूस करते हैं तनाव तो इस तरह करें बालासन, शरीर को मिलते हैं और भी कई फायदे 

Balasana Benefits: अलग-अलग दिक्कतों का एक रामबाण इलाज है बालासन. इस योगासन को करना बेहद आसान है और यह थकान होने पर भी किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
Child's Pose Yoga: शरीर को बालासन करने पर मिलते हैं कई फायदे.
istock

Yogasana: योगा करने के पीछे कई कारण होते हैं. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए भी योगा की जाती है. कई ऐसी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हैं जिनसे निजात पाने के लिए योगा (Yoga) का सहारा लिया जा सकता है. योगा अधिकतर उतनी मुश्किल नहीं होती जितना हम उसे समझ लेते हैं. इसी का एक अच्छा उदाहरण है बालासन. इस आसन को देखकर आप भी कहेंगे कि यह तो बिल्कुल बच्चों का खेल है. बालासन (Balasana) को इंग्लिश में चाइल्ड्स पोज (Child's Pose) कहते हैं और हिंदी में सरल भाषा में इसका अर्थ बच्चों का आसन कहा जा सकता है. बालासन करना बेहद आसान है और इससे शरीर को की अलग-अलग फायदे मिलते हैं जिनमें पीठ दर्द और कमर दर्द से छुटकारा भी शामिल है. 

पेट की चर्बी कम करने के लिए रोजाना रात में पिएं यह हर्बल चाय, आसानी से बनकर हो जाती है तैयार 

बालासन करने के फायदे | Child's Pose Benefits 

बालासन करने के फायदे जानने से पहले इसे करने का तरीका भी समझ लीजिए. बालासन करने के लिए पैरों को पीछे की तरफ मोड़ते हुए बैठें. आपके पंजे सपाट जमीन पर होने चाहिए. अपने दोनों घुटनों को आपस में चिपकाकर ना रखें. दोनों घुटनों के बीच आपके शरीर की मोटाई जितना स्पेस होना चाहिए. इसके बाद अपने हाथों को और शरीर को सामने की तरफ लाएं. माथा नीचे जमीन पर लगा हुआ होना चाहिए. दोनों हथेलियों को सामने फैलाकर जमीन पर रखें. इस पोज को होल्ड करें और गहरी सांस लें. कुछ देर शरीर को इसी आसन में रखें और फिर सामान्य पोजीशन में बैठ जाएं.  इस आसन का असर आपको पीछ, कमर और पेट (Stomach) में भी महसूस होगा. 

रीढ़ की हड्डी पर प्रभाव 


बालासन करने पर रीढ़ की हड्डी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस आसन से रीढ़ की हड्डी खिंचती है जिससे आराम महसूस होता है. इसके अलावा रीढ़ की हड्डी पर रोजाना जो प्रेशर पड़ता है वो भी कम होता है. 

कमर के दर्द से राहत 


लोअर बैक यानी कमर के निचले हिस्से पर जरूरत से ज्यादा टेंशन बिल्ड होने लगती है. इससे कमरदर्द (Back Pain) की दिक्कत बढ़ती है. ऐसे में बालासन करने पर कमर को राहत मिलती है. इस पोज से हल्की स्ट्रेचिंग भी हो जाती है. इसके अलावा कमर की हड्डी की जकड़न भी ठीक होती है. 

पाचन होता है बेहतर 

पेट और पेट से जुड़ी दिक्कतों से निजात पाने के लिए भी बालासन किया जा सकता है. इस योगासन से पाचन बेहतर होता है, पाचन प्रक्रिया को सुचारू होने में मदद मिलती है और बालासन के दौरान गहरी सांस लेने से पेट अंदर-बाहर होता है जिससे पेट की एक तरह से मसाज हो जाती है. 

Advertisement

तनाव से मिलता है छुटकारा 


बालासन योगा को दिमाग शांत करने वाली योगा के रूप में देखा जाता है. इस योगासन से तनाव (Tension) से मुक्ति मिलती है और शरीर रिलैक्स महसूस कर पाता है. अगर आप दिनभर की थकान के बाद घर लौटे हैं और खुदको तनाव से घिरा हुआ महसूस कर रहे हैं तो कुछ देर बालासन करें. आपको आराम महसूस होने लगेगा.

स्वेटर पहनकर सोते हैं तो आज से ही बदल दीजिए यह आदत, सेहत को पहुंच सकता है नुकसान 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Bareilly के बाद Sambhal में चला हथौड़ा | Bulldozer Action | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article