
Happy Children's Day 2019: हर साल 14 नवंबर (14 November) को बाल दिवस (Children's Day India) मनाया जाता है. भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) का जन्म 14 नवंबर को हुआ था. उन्हीं की याद में बाल दिवस (Children's Day 2019) मनाया जाता है. स्कूलों में बाल दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है. स्कूल में फंक्शन होते हैं. सभी बच्चों को टीचर्स और बाकी लोग इस दिन बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. बड़े लोग भी बाल दिवस पर अपनी प्रोफाइल पर बचपन की तस्वीर लगाते हैं और एक-दूसरे को मैसेज भेजकर विश करते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ अपनी बचपन की यादों को ताजा करना चाहते हैं तो ये प्यारे मैसेज भेज सकते हैं.
Children's Day 2019 Wishes
चाचा जी के हम हैं बच्चे प्यारे
मां-बाप के हैं राज दुलारे
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस
आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस
Happy Children's Day

Happy Childrens Day
दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
Happy Children's Day

Happy Childrens Day
मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेलेंगे गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे
Happy Children's Day

Happy Childrens Day
हमारे बचपन का वह दिन
मैं बहुत याद करता हूं
बचपन यूं ही गुजर जाता है
जब तक हमको उसका अहसास होता है
तब तक वह अतीत बन जाता है
Happy Children's Day

Happy Childrens Day
खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था
Happy Children's Day

Happy Childrens Day
एक बचपन का जमाना था
होता जब खुशियों का जमाना था
चाहत होती चांद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था
Happy Children's Day

Happy Childrens Day
बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना
Happy Children's Day

Happy Childrens Day
मां की कहानी थी, परियों का फसाना था
बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
Happy Children's Day

Happy Childrens Day
हम हैं इस भारत के बच्चे
हम नहीं हैं अक्ल के कच्चे
हम आंसू नहीं बहाते हैं
क्योंकि हम हैं सीधे सरल और सच्चे
Happy Children's Day

Happy Childrens Day
बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल:
बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है.
Happy Children's Day

Happy Childrens Day
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं