Children Weight Chart: मोटापा ऐसी समस्या है जिससे अनेक लोग परेशान रहते हैं. हालांकि, बच्चों को मोटा-पतला जैसी बातों से खासा दूर रखना चाहिए और उनके लिए किसी तरह के ब्यूटी या फिटनेस स्टैंडर्स सेट नहीं करने चाहिए पर अगर बच्चों का वजन उनकी सेहत को प्रभावित कर रहा है या आगे चलकर कर सकता है तो उसपर ध्यान दिए जाने की जरूरत है. मोटापा (Obesity) शरीर को कई रोगों का घर बना सकता है जिसमें दिल से जुड़ी दिक्कतें ज्यादा होती हैं. ऐसे में यहां दिए चार्ट में देखिए कि बच्चों का उम्र के हिसाब से वजन कितना होना चाहिए. अगर आपके बच्चे का वजन जरूरत से ज्यादा हो तो बस छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप उसे सेहतमंद बना सकते हैं और ओवरवेट (Overweight) कम कर सकते हैं.
उम्र के हिसाब से बच्चों का वजन | Children's Weight According To Age
2 से 3 साल का बच्चा
इस उम्र के बच्चों में लड़कों का वजन 12.3 से 16 किलो और लड़कियों का वजन 12 से 15 किलो के करीब होना हेल्दी है.
लड़कों का वजन 14 से 17 किलो और लड़कियों की 14 से 16 किलो के बीच होनी चाहिए.
बच्चा अगर लड़का है तो उसका 20 से 25 किलो के बीच और लड़की है तो 19 से 25 किलो के बीच होना चाहिए.
इस उम्र के बच्चों का सही वजन 28 से 34 किलो लड़को के लिए और 28 से 33 किलो लड़कियों के लिए है.
लड़कों का वजन इस उम्र में 37 से 47 किलो और लड़कियों का 38 से 42 किलो के करीब होना चाहिए.
- बच्चों को ज्यादा पानी पीने के लिए कहें.
- जंक फूड (Junk Food) को उनकी डाइट से पूरी तरह ना हटाएं लेकिन थोड़ा कम कर दें. हर दिन बाहर का ना खिलाएं.
- वॉक करने के लिए प्रोत्साहित करें और खुद भी जाएं.
- बच्चों को बाहर खेलने दें. दिनभर घर के अंदर वीडियो गेम्स या बोर्ड गेम्स ही ना खेलें इस बात का ध्यान रखें.
- कोल्ड ड्रिंक्स की बजाय उनके लिए जूस लेकर आएं.
- खानपान में आप हेल्दी चीजें बना सकती हैं जिसमें हरी सब्जियां और मौसमी सब्जियां शामिल हों.
- मौसमी फल खिलाएं.
- बच्चों के साथ खेलें-कूंदे.
सर्दियों में करना है पेट साफ तो पिएं इस सब्जी का जूस, शरीर को मिलते हैं और भी कई फायदे
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.