महंगे फेस वॉश क्यों खरीदने जब घर पर ही बनाया जा सकता है फेस वॉश, स्किन की गंदगी निकल जाएगी चुटकियों में

Homemade Face Wash: घर की ही चीजों से तैयार हो जाने वाले ये फेस वॉश केमिकल फ्री तो होते ही हैं, साथ ही इनसे जेब पर मार भी नहीं पड़ती है. जानिए इन फेस वॉश को बनाने के तरीके. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chemical Free Face Wash: घर पर आसानी से बनाए जा सकते हैं फेस वॉश. 

Skin Care: स्किन केयर का पहला स्टेप होता है चेहरे को क्लेंज करना यानी चेहरा धोना. चेहरा धोने से स्किन पर जमी गंदगी, डेड स्किन और चिपचिपहाट हट जाती है. इसके बाद जो भी स्किन केयर प्रोडक्ट लगाया जाता है वो त्वचा की परतों तक सही तरह से पहुंच पाता है. अक्सर ही बाजार से अलग-अलग तरह से फेस वॉश (Face Wash) खरीदे जाते हैं लेकिन इन फेस वॉश का चेहरे पर कुछ खास असर नजर नहीं आता है. ऐसे में आप यहां बताए तरीके से घर पर ही फेस वॉश तैयार कर सकते हैं. घर पर बनने वाले ये फेस वॉश केमिकल मुक्त होते हैं और पूरी तरह प्राकृतिक भी हैं. इन फेस वॉश से चेहरा धोने पर स्किन की सतह पर जमी गंदगी हटती है और चेहरे पर चमक आ जाती है. दादी-नानी अपने समय में घर पर ही चेहरा साफ करने के लिए फेस वॉश बना लिया करती थीं और उनकी त्वचा पर अलग ही सौंदर्य नजर आता है. ऐसे में भला आप पीछे क्यों रहें. यहां जानिए घर की ही चीजों से फेस वॉश (Homemade Face Wash) बनाने के तरीके. 

बच्चों के बाल छोटी उम्र में ही ना हो जाएं सफेद इसलिए खिलाना शुरू कर दीजिए ये 5 चीजें, नहीं सताएगी कभी White Hair की दिक्कत

घर पर कैसे बनाएं फेस वॉश | How To Make Face Wash At Home 

नॉर्मल स्किन के लिए 

अगर आपकी नॉर्मल या हल्की ड्राई स्किन है तो यह फेस वॉश आपके काम आएगा. इस फेस वॉश को बनाने के लिए दही (Curd) लें और उसमें बादाम का पाउडर पीसकर मिला लें. इस तैयार मिश्रण को चेहरे पर मलकर धोने से स्किन पर चमक और निखार नजर आने लगता है. ध्यान रहे कि आप बादाम का पाउडर एकदम बारीक पीसें. 

Advertisement

चावल के आटे में इस सब्जी को मिलाकर बनाएं लाल फेस मास्क, मुरझाया चेहरा मिनटों में गुलाब की तरह खिल जाएगा 

Advertisement
ड्राई स्किन के लिए 

जरूरत से ज्यादा ड्राई स्किन के लोग इस फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं. फेस वॉश बनाने के लिए दही लें और उसकी आधी मात्रा में शहद (Honey) लेकर मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर 2 से 3 मिनट मलकर धो लें. इससे स्किन पर नमी आती है और त्वचा हाइड्रेटेड फील करती है. 

Advertisement
ऑयली स्किन के लिए 

चिपचिपे चेहरे पर इस फेस वॉश को बनाकर इस्तेमाल करके देखें, कमाल का असर नजर आएगा. फेस वॉश बनाने के लिए दूध में थोड़ा सा संतरे के छिलकों का पाउडर मिला लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर मलें और फिर 2 से 3 मिनट बाद चेहरा धो लें. स्किन से चिपचिपाहट पूरी तरह हट जाएगी और बेदाग निखार नजर आने लगेगा. 

Advertisement
सेंसिटिव स्किन के लिए 

स्किन से डेड स्किन सेल्स निकालने वाला यह फेस वॉश सेंसिटिव स्किन के लिए बेहद अच्छा है. फेस वॉश बनाने के लिए दूध (Milk) में आधी मात्रा में शहद मिलाएं. हाथों पर लेकर चेहरे पर मलें और फिर हल्के हाथ से चेहरे को साफ करते हुए धो लें. स्किन निखर जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article