चेहरे पर दिखने लगी है बुढ़ापे की लकीरें तो देसी घी से बना लें यह फेस मास्क, एक्सपर्ट ने कहा दूर हो जाएंगी फाइन लाइंस 

Ghee Benefits For Skin: चेहरे पर घी लगाने के फायदे क्या हैं और घी का फेस पैक बनाकर कैसे चेहरे पर लगाया जा सकता है जानिए यहां. एक्सपर्ट ने बताया किस तरह बनाते हैं घी से फेस पैक. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chehre Par Ghee Lagane Ke Fayde: चेहरे पर सही तरह से घी लगाया जाए तो स्किन निखर जाती है. 

Skin Care: अगर 25 साल की उम्र में ही चेहरे पर झुर्रियों के निशान दिखना चिंता का विषय है. ये झुर्रियां (Wrinkles) खराब स्किन केयर की वजह से या फिर त्वचा पर पोषण की कमी से भी नजर आ सकती है. ऐसे में इन झुर्रियों को दूर करने के लिए घर पर रखे घी (Ghee) का इस्तेमाल किया जा सकता है. नेचुरोपैथ और अरोमा थेरेपिस्ट डॉ. मनोज दास का कहना है कि चेहरे पर घी से फेस मास्क बनाकर लगाया जाए तो झुर्रियां कम होने लगती हैं. गाय या भैंस के घी में गुड फैट होता है जोकि स्किन के अंदर जो नरिशमेंट खो गया है उसे वापस लौटाता है. इससे स्किन एक बार फिर रेज्यूविनेट भी होती है. आंखों के नीचे पड़ने वाली लकीरों यानी अंडर आई लाइंस (Under Eye Lines) को कम करने में इस फेस मास्क का खासतौर से असर नजर आता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह बनाया जा सकता है घी का फेस मास्क. 

स्किन एक्सपर्ट ने बताया शरीर पर बहुत दाने हैं तो नाभि में डालें यह तेल, पिंपल्स से मिल जाएगा छुटकारा 

झुर्रियां कम करने के लिए घी का फेस मास्क | Ghee Face Mask To Reduce Wrinkles 

घी का फेस मास्क बनाने के लिए आधा चम्मच घी लें और इस देसी घी (Desi Ghee) के अंदर एक चम्मच गाढ़ा दही मिला लें. इसमें अब आधा चम्मच चावल का आटा मिलाएं. इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाएं और फिर पूरे चेहरे पर लगा लें. चेहरे पर इस फेस पैक को लगाकर एक घंटे तक रखें और फिर धोकर हटा लें. इसे धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें. फेस मास्क हटाने के बाद चेहरे पर अच्छी सनस्क्रीन या मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. 

Advertisement
हफ्ते में कितनी बार लगाएं यह फेस मास्क?

एक्सपर्ट का कहना है कि इस फेस मास्क को हफ्ते में एक बार भी लगाया जाए तो इससे स्किन निखर जाती है और झुर्रियां कम होने में असर दिखता है. 

Advertisement
घी से स्किन को क्या फायदे मिलते हैं? 

घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं. इसे स्किन पर लगाया जाए तो स्किन की इंफ्लेमेशन कम होती है और स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स भी मिलते हैं. 

Advertisement
Advertisement
क्या घी को रातभर चेहरे पर लगा सकते हैं? 

जिन लोगों की जरूरत से ज्यादा ड्राई स्किन (Dry Skin) होती है वे घी को चेहरे पर रातभर लगाकर रख सकते हैं. इससे स्किन का रूखापन कम होता है. वहीं, जिनकी ऑयली स्किन है उन्हें घी को जरूरत से ज्यादा देर चेहरे पर लगाए रखने से परहेज करना चाहिए. 

क्या घी से डार्क सर्कल्स हटते हैं? 

अगर ड्राई स्किन के कारण आंखों के नीचे काले घेरे नजर आने लगे हैं तो घी को आंखों के नीचे लगाया जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Lok Sabha में भाड़ी हंगामा, कार्रवाई 12 बजे तक के लिए स्‍थगित | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article