Chea seeds और Tulsi में से किसे खाने से घटेगा आपका Weight, इन बातों को जानने के बाद वेट लॉस का फंडा जान जाएंगे आप

Chea seeds Vs Basil Seeds: कुछ लोग अपने वजन घटाने के दौरान बहुत सी चीजें आजमाते हैं जिसमें से एक है चिया और तुलसी के बीज का सेवन. लेकिन बहुत से लोग कंफ्यूज रहते हैं कि इनमें से बेहतर कौन है वजन घटाने के लिए. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Chea और Basil बीज के पोषक तत्वों की बात करें तो दोनों में लगभग समान होते हैं.

Chea seeds Vs Basil Seeds For Weight Loss:  आजकल लोग अट्रैक्टिव दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं कभी योगा तो कभी जिम और तो और डाइट (diet for weight loss) का भी सहारा लेते हैं. लेकिन फिर भी मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है. कुछ लोग अपने वजन घटाने के दौरान बहुत सी चीजें आजमाते हैं जिसमें से एक है चिया और तुलसी के बीज का सेवन. आपको बता दें कि ये दोनों ही औषधियां इम्यूनिटी बढ़ाकर वजन को घटाने (Chea seeds Vs Basil Seeds For Weight Loss) का काम करती हैं. लेकिन बहुत से लोग कंफ्यूज रहते हैं कि इनमें से बेहतर कौन है वजन घटाने के लिए. 

चिया के बीज में पोषक तत्व | Nutrients in Chea seeds

इसके बीज में 6 फीसदी पानी, 46 % कार्बोहाइड्रेट, 34 % फैट और 19% प्रोटीन पाया जाता है. वहीं, इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट शरीर को डैमेज होने से बचाता है. इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है. इसके सेवन से भूख कम लगती है. इसके अलावा इसमें कैलोरी कम होती है और यह ग्लूटेन फ्री होता है.

तुलसी के पोषक तत्व | Nutrients in Basil seeds

आपको बता दें कि तुलसी में कैलोरी बिल्कुल नहीं होती है. इसलिए इसके सेवन से वजन बढ़ता नहीं है बल्कि कम होता है. इसमें फाइबर भी अच्छा होता है जिससे ज्यादा भूख नहीं लगती है और आपका वजन कम होने लगता है. तुलसी में 2 ग्राम प्रोटीन, 7 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 2.5 ग्राम फैट और 1240 मिलीग्राम ओमेगा-3 पाया जाता है.

Advertisement

तुलसी और चिया में बेहतर कौन | Chea seeds Vs Basil Seeds 

चिया और तुलसी के पोषक तत्वों की बात करें तो दोनों में लगभग समान होते हैं. दोनों ही पदार्थ सेहत के लिहाज से बहुत अच्छे माने जाते हैं. ऐसे में दोनों को ही वजन कम करने के लिए खा सकते हैं.
 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

करीना कपूर मुंबई में पापा रणधीर कपूर के घर आईं नजर


 

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article