Chandi Ki Payal Ko Kaise Saaf Kare: पायल हमारी सुंदरता को बढ़ाने का काम करती हैं. विवाहित महिलाओं के श्रृंगार का हिस्सा हैं पायल. आज के समय में आपको पायल की अनगिनत डिजाइन मिल जाएंगी. लेकिन अक्सर लगातार पायल पहनकर रखने से वो काली पड़ जाती है. कई बार काली पायल देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती हैं. ऐसे में क्या करें क्योंकि बार-बार तो नई पायल ले नहीं सकते हैं. तो अगर आप भी अपनी काली पड़ी पायल को नई जैसी चमकदार बनाना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर हैं. क्योंकि आज हम आपको पायल साफ करने का आसान तरीका बता रहे हैं. Maa, yeh kaise karun? नाम के यूट्यूब चैनल पर पायल साफ करने का तरीका बताया गया है. तो चलिए जानते हैं.
काली हो चुकी पायल को बिल्कुल नया जैसा बनाने के लिए, वो भी बिना किसी खर्च के आप किचन में मौजूद चाय का इस्तेमाल कर सकते हैं. पूजा के लोटे, डिब्बी को नया जैसा बना सकते हैं.
कैसे बनाएं काली पायल को नया जैसा- How To Clean Chandi Payal At Home)
1. स्टेप-
खूब सारा पानी रखिए गैस पर और उसे उबलने रखिए दो चम्मच चाय की
पत्ती डालिए. वही चाय की पत्ती जिससे हम सुबह शाम चाय पीते हैं. बस इसमें थोड़ा सा डिशवॉश कोई भी डाल दीजिए, ड्राई डिटर्जेंट है या लिक्विड जो भी है आप डाल दीजिए. उसके बाद थोड़ा सा डाल दीजिए नींबू का रस और नींबू के छिलके भी इसी में डाल दीजिए.
2. स्टेप-
आपके घर में जो भी सिल्वर की ज्वेलरी है बस इसमें डाल दीजिए, लेकिन रुकिए इससे पहले एक छोटा सा सीक्रेट जान लिजिए, सिल्वर फाइल का टुकड़ा फाड़कर पानी के अंदर डाल दीजिए. अब आप सारी ज्वेलरी इसके अंदर डाल दें. इसे 5 मिनट के लिए उबलने दें.
3. स्टेप-
आपकी ज्वेलरी में कोई भी नग है या जो भी आपकी मीनाकारी की हुई है कुछ भी नुकसान नहीं होगा. 5 मिनट तक आप उबलने दें. उसके बाद गैस बंद
कर दीजिए और इसे थोड़ा ठंडा करके एक बड़े टब में डाल दीजिए बस अब देखिए कमाल.
4. स्टेप-
इस ज्वेलरी को निकाल लेना है नींबू के छिलकों के साथ बाकी का जो चाय का पानी काला हो चुका है हमारे बर्तनों को काला नहीं किया हमारी ज्वेलरी को काला नहीं किया. लेकिन उसने जो भी काला रंग छोड़ा उसे हटा दीजिए.
5. स्टेप-
अब इस पर नींबू का छिलका एक बार थोड़ा रब कर लीजिए. अब आपको एक सीक्रेट चाहिए वो भी आपको घर में मिल जाएगा.
यहां देखें पूरा वीडियो-