पानी पीने के बाद भी लगती है प्यास, जानिए क्या है यह दिक्कत और कैसे मिलेगी इससे निजात

Feeling Thirsty: ऐसे कई कारण हैं जिनके चलते जरूरत से ज्यादा प्यास लगने लगती है. अगर बार-बार प्यास लगे और पानी से भी ना बुझे तो इसके पीछे स्वास्थ संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Excessive Thirst Causes: जानिए क्यों जरूरत से ज्यादा लगती है प्यास. 

Healthy Tips: ऐसे बहुत से लोग हैं जो चाहे कितनी ही बार पानी पी लें लेकिन उनकी प्यास नहीं बुझती. रात-देररात पानी पीने के लिए नींद भी खुल जाती है और दिन में प्यास लगती है तो लगातार पानी पीने पर भी प्यास जस की तस बनी रहती है. ऐसे में यह समझना जरूरी हो जाता है कि आखिर इस प्यास (Thirst) का कारण क्या है. जाहिर सी बात है बार-बार पानी पीकर बाथरूम के चक्कर तो नहीं लगाए जा सकते हैं. बता दें कि इस प्यास के कई कारण हो सकते हैं. जानिए कैसे पा सकते हैं इस दिक्कत से छुटकारा. 

एक्सपर्ट से जानिए डैंड्रफ को किस तरह किया जा सकता है दूर, इन आसान टिप्स से मिलेगा Dandruff से छुटकारा 


बार-बार प्यास लगने के कारण | Causes Of Excessive Thirst 

डिहाइड्रेशन 


डिहाइड्रेशन को निर्जलीकरण कहा जाता है. इसका अर्थ है शरीर में जरूरत से ज्यादा पानी की कमी हो जाना. पानी ना पीने पर या कम पानी पीने पर डिहाइड्रेशन (Dehydration) की दिक्कत हो जाती है. इसके बाद आप चाहे कितना ही पानी पीने लगें ऐसा लगता है जैसे प्यास बुझ ही नहीं रही. इस डिहाइड्रेशन को दूर करने के लिए सादे पानी के साथ-साथ फलों के जूस और नारियल पानी पीने की कोशिश करें. राहत मिलेगी. 

Advertisement
डायबिटीज 

डायबिटीज (Diabetes) होने पर भी जरूरत से ज्यादा प्यास लगने की दिक्कत हो जाती है. शरीर में हाई ब्लड शुगर होने पर शरीर इस शुगर को यूरिन के साथ बाहर निकालने की कोशिश करता है जिसमें पानी भी शरीर से निकलने लगता है. ऐसे में प्यास बढ़ जाती है. 

Advertisement
ब्लड प्रेशर 


शरीर का ब्लड प्रेशर बढ़ने पर भी शरीर में डिहाइड्रेशन हो सकता है. इस स्थिति में कितना ही पानी पिएं कम ही लगता है. हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की दिक्कत गलत जीवनशैली का संकेत देती है. ऐसे में ब्लड प्रेशर तो बढ़ता ही है साथ ही शरीर में पानी की कमी महसूस होने लगती है सो अलग.  

Advertisement
ऐसे दूर होगी प्यास लगने की दिक्कत 

  • बार-बार प्यास लगने की दिक्कत से निजात पाने के लिए सौंफ का पानी (Fennel Water) पिया जा सकता है. सौंफ के पानी को बनाने के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच सौंफ डालकर उबाल लें. इसमें एक छोटा चम्मच मिश्री मिला लें. जब पानी थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसे पिएं. इसे पीने पर मुंह में लार बनती है जिससे मुंह सूखा नहीं लगता और बार-बार प्यास लगने की दिक्कत नहीं होती. 
  • मुंह सूखा ना रहे और प्यास ना लगती रहे इसके लिए च्विंगम भी चबाई जा सकती है. 
  • बार-बार लार गटकने पर भी हर थोड़ी देर में प्यास लगने की दिक्कत नहीं होती है. 
  • दिन में 2 से 3 बार नींबू पानी पीते रहने से प्यास लगने कम होगा.  

साल 2023 में आप भी कर सकते हैं इन 10 ट्रेंडिंग डेस्टिनेशंस की सैर, आज से ही बनाना शुरू कर दीजिए प्लान 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे
Topics mentioned in this article