 
                                            Cannes 2018 के रेड कार्पेट में दीपिका पादुकोण के लुक ने लोगों को पलटकर देखने पर मजबूर कर दिया
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        इस वीकएंड Cannes Film Festival खत्म हो जाएगा. लेकिन हम इसे ऐसे ही नहीं खत्म होने दे सकते बिना ये बताए कि इस बार रेड कार्पेट पर बेस्ट कौन था और किसका अपीयरेंस सबसे खराब रहा? हर बार की तरह इस बार भी Cannes के रेड कार्पेट इवेंट ने खूब सुर्खियां बटोरी. कुछ सेलिब्रिटीज का लुक 'क्लासी' था तो किसी का अंदाज बेहद 'चिक'. वहीं कुछ सेलिब्रिटीज काफी 'इंटरेस्टिंग' आउटफिट्स में पहुंचे. इन सबके बीच ऐसे भी सेलिब्रिटीज थे जिनकी चमक फीकी रही और रेड कार्पेट पर उनका अपीयरेंस इम्प्रेस करने में नाकाम रहा. लेकिन Araya Hargate जैसी कई इंटरनेशनल हस्तियों ने अपने स्टाइल गेम को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 
कान के रेड कार्पेट पर फिर से छा गईं ऐश्वर्या राय बच्चन, ये हैं 5 ग्लैमरस लुक्स
वैसे तो Cannes Film Festival फैशन के अलावा फिल्मों के लिए भी जाना जाता है. लेकिन पिछले कुछ सालों से फैशन ने फिल्मों को ओवरटेक कर लिया है और हर बार इसी पर ज्यादा डिस्कशन होता है कि किसने क्या पहना. ऐसे में यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि इस साल Cannes के रेड कार्पेट पर किसका लुका था बेस्ट और किसका सबसे खराब.
सोनम कपूर ने पहनीं सिर्फ 1850 की जींस, लेकिन इस वजह से है ये बहुत खास
ये हैं Cannes 2018 के Best लुक
1. जूलियन मैक्डॉनल्ड की डिजाइनर ड्रेस में Bella Hadid
 



 1. राल्फ & रूसो के गाउन में सारा सैमपॉयो
1. राल्फ & रूसो के गाउन में सारा सैमपॉयो
 


 
                                                                                
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                कान के रेड कार्पेट पर फिर से छा गईं ऐश्वर्या राय बच्चन, ये हैं 5 ग्लैमरस लुक्स
वैसे तो Cannes Film Festival फैशन के अलावा फिल्मों के लिए भी जाना जाता है. लेकिन पिछले कुछ सालों से फैशन ने फिल्मों को ओवरटेक कर लिया है और हर बार इसी पर ज्यादा डिस्कशन होता है कि किसने क्या पहना. ऐसे में यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि इस साल Cannes के रेड कार्पेट पर किसका लुका था बेस्ट और किसका सबसे खराब.
सोनम कपूर ने पहनीं सिर्फ 1850 की जींस, लेकिन इस वजह से है ये बहुत खास
ये हैं Cannes 2018 के Best लुक
1. जूलियन मैक्डॉनल्ड की डिजाइनर ड्रेस में Bella Hadid

2. आशी स्टूडियो के गाउन में दीपिका पादुकोण 

3. डियोर हॉटे कुटूर की ड्रेस में ईवा हर्जीगोवा

4. वर्सासे की ड्रेस में इरिना श्याक

5. राल्फ & रूसो के गाउन में अराया हरगाते

ये हैं Cannes 2018 के Worst लुक

2. शनेल की ड्रेस में क्रिस्टीन स्टीवर्ट

3. लुईस विटन की ड्रेस में जेनिफर कोनेली

4. ट्विनसेट की ड्रेस में लियोमी एंडरसन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
