बच्चे को दही देने का सही समय क्या है? पीडियाट्रिशियन ने बताया एक दिन में कितना दही खिलाना चाहिए

When to start curd for babies: आइए डॉक्टर से जानते हैं छोटे बच्चों को किस उम्र से दही खिलाना शुरु करना चाहिए, एक दिन में कितना दही खिलाएं और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छोटे बच्चे को कौन सा दही दें?

When to start giving curd to baby: दही हमारे खाने का एक अहम हिस्सा है. यह न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. लेकिन जब बात छोटे बच्चों की आती है, तो अक्सर माता-पिता के मन में सवाल होता है कि बच्चे को दही कब से और कितनी मात्रा में खिलानी चाहिए. या बच्चे को दही खिलाते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इस बारे में पीडियाट्रिशियन पारुल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में डॉक्टर ने बहुत आसान तरीके से बताया है कि बच्चे को दही कब और कैसे देना चाहिए. आइए जानते हैं इस बारे में-

बच्चों के सामने पापा को कभी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां, एक्सपर्ट ने बताया आज ही कर लें सुधार

क्या कहती हैं पीडियाट्रिशियन?

डॉक्टर पारुल खन्ना के अनुसार, जब बच्चा 6 महीने का हो जाता है, तब से उसे सॉलिड फूड देना शुरू किया जा सकता है. इसी समय से आप बच्चे को दही भी दे सकते हैं. दही बच्चों के लिए एक पौष्टिक और हल्का आहार है, जो पचने में आसान होता है और शरीर को जरूरी पोषक तत्व देता है.

कौन सा दही दें?

हमेशा बच्चे को घर का बना शुद्ध दही ही खिलाएं. बाजार में मिलने वाले फ्लेवर योगर्ट या पैक्ड दही में प्रिजर्वेटिव्स और शुगर होते हैं, जो बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. घर पर दही बनाने के लिए फुल क्रीम या फुल फैट दूध का इस्तेमाल करें ताकि बच्चे को पर्याप्त फैट और एनर्जी मिल सके.

कैसे खिलाएं दही?

शुरुआत में बच्चे को सिर्फ 1 से 2 चम्मच दही ही खिलाएं. जब यह बच्चे के पेट में ठीक से पचने लगे, तब इसकी मात्रा धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं. दही में नमक, चीनी, शहद या गुड़ बिल्कुल न मिलाएं. अगर चाहें तो आप इसमें नरम फल जैसे केला या पपीता मिलाकर बच्चे को दे सकती हैं. इससे दही का स्वाद भी बढ़ेगा और पोषण भी.

क्या खांसी-जुकाम में दही देना ठीक है?

अक्सर लोग सोचते हैं कि दही खाने से खांसी-जुकाम हो जाता है, लेकिन डॉक्टर पारुल खन्ना के मुताबिक यह एक गलतफहमी है. दही में कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन B12 भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बच्चे की इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं. इसलिए, हल्के खांसी-जुकाम में भी बच्चे को दही दिया जा सकता है.

Advertisement

इस तरह छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप बच्चे को दही खिलाना शुरू कर सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
पत्नी के आरोपों पर पवन सिंह का चौंकाने वाला जवाब Jyoti Singh
Topics mentioned in this article