क्या रोजाना शैंपू करने से झड़ने लगते हैं बाल? जानिए हेयर केयर से जुड़े कुछ मिथक और उनका सच 

Hair Care Myths: बालों की सही देखरेख को लेकर बहुत कुछ कहा जाता है. लेकिन, इनमें से कौनसी बात सही है और कौनसी मिथक जानिए यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Can Shampoo Cause Hair Fall: जानिए शैंपू से बाल झड़ सकते हैं या नहीं. 
istock

Hair Care: घने और लहराते हुए बाल भला किसे नहीं चाहिए होते, लेकिन अक्सर ही बालों को वो चमक और सुंदरता नहीं मिल पाती जो हम उनमें देखना पसंद करते हैं. बालों को धोने से लेकर उनमें तेल लगाने तक को लेकर बहुत से तरीके बताए जाते हैं और टिप्स भी सुनने को मिल जाती हैं. लेकिन, इनमें से कम ही बातें सही होती हैं और अन्य बस मिथक (Myths) साबित होते हैं. इसी तरह कहा जाता है कि रोज-रोज बाल धोने से बालों के झड़ने में इजाफा हो सकता है या फिर शैंपू (Shampoo) करने से ही बालों का झड़ना बढ़ जाता है. इसमें कितनी सच्चाई है और यह कितना मिथक है, जानिए यहां. 

बालों को मुलायम बनाने में असरदार है शहद और चाय में डलने वाली यह चीज, सिल्की हो जाते हैं बाल

क्या शैंपू करने से झड़ने लगते हैं बाल 

रोज-रोज शैंपू करने से बाल नहीं झड़ते बल्कि बालों का झड़ना (Hair Fall) शैंपू के प्रकार और उसमें इस्तेमाल होने वाले इंग्रीडिएंट्स पर निर्भर करता है. इसके अलावा, बालों की सतह पर पहले से ही टूटे हुए बाल चिपके रहते हैं जो शैंपू करने के दौरान निकलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे बाल झड़ रहे हैं जबकि असल में बाल शैंपू से नहीं झड़ रहे होते. रोजाना शैंपू करने के कई फायदे भी हैं जैसे बिल्ड-अप निकल जाना, बालों की ठीक तरह से सफाई होना और डैंड्रफ की दिक्कत से निजात मिलना. शैंपू से बाल ना झड़ें इसके लिए ध्यान रखें कि आपके शैंपू में सल्फेट्स, सोडियम क्लोराइड और एल्कोहल आदि ना हों. 

और भी हैं मिथक 

कहा जाता है कि एक ही शैंपू को हमेशा इस्तेमाल करने पर शैंपू का असर कम हो जाता है और बालों पर ना के बराबर फर्क दिखता है. लेकिन, ऐसा नहीं है. एक ही शैंपू को इस्तेमाल करते रहना आमतौर पर बालों के लिए अच्छा साबित होता है. 

बार-बार शैंपू बदलने को भी बालों के लिए बुरा कहा जाता है, जबकि अगर बालों की जरूरत के हिसाब से शैंपू बार-बार बदला भी जाए तो ज्यादा दिक्कत नहीं होती है. हां, अगर बालों की जरूरत को नजरअंदाज करके शैंपू बदले जाएं तो बालों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. 

कई-कई दिनों तक बाल ना धोने को बहुत से लोग अच्छा बताते हैं. हालांकि, अगर ऐसा किया जाए तो बालों पर डेड सेल्स पैठ जमा लेती हैं और बाल जरूरत से ज्यादा ऑयली और ग्रीसी दिखने लगते हैं. ऐसे में अपने बालों की जरूरत देखते हुए उन्हें वॉश (Hair Wash) करना जरूरी होता है. अगर आपको लगता है कि बाल चिपचिपे हो गए हैं तो उन्हें शैंपू कर सकते हैं.

Advertisement

एक और आम मिथक है कि बालों पर कंडीशनर लगाने से उनमें ऑयल दिखने लगता है. हालांकि, ऐसा नहीं है. कंडीशनर लगाकर सही तरह से धो लिया जाए तो बालों पर किसी तरह की चिपचिपाहट नहीं रहती है और बाल मुलायम और चमकदार नजर आते हैं सो अलग. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPS Puran की IAS पत्नी अमनीत पर FIR, परिवार ने शव संस्कार रोका | Haryana News | IPS Death News
Topics mentioned in this article