ब्लैकहेड्स को हटा देगा शहद का यह एक नुस्खा, नाक और ठुड्डी पर जमे काले निशान हट जाएंगे तुरंत

Honey For Blackheads: त्वचा पर जमे ब्लैकहेड्स को दूर करने में घर के ही कई नुस्खे काम आ सकते हैं. इन उपायों को आजमाना आसान भी है और ब्लैकहेड्स दूर करने में असरदार भी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Blackheads Home Remedies: चेहरे पर नजर आने वाले काले चकत्तों को दूर करने का रामबाण नुस्खा जान लीजिए यहां. 

Blackheads Removal: ब्लैकहेड्स स्किन की सतह पर काले तिल या चकत्तों की तरह दिखने वाले निशानों को कहते हैं. ब्लैकहेड्स तब होते हैं जब त्वचा के हेयर फॉलिक्लस बढ़ जाते हैं और उनमें गंदी भर जाती है. इसन फॉलिक्लस में एक्सेस ऑयल और डेड स्किन सेल्स जमने से ब्लैकहेड्स (Blackheads) नजर आने लगते हैं. ब्लैकहेड्स काले इसलिए दिखते हैं क्योंकि ये स्किन की सतह पर खुले होते हैं और ऑक्सीडाइज हो जाते हैं. ज्यादातर नाक, गाल और ठुड्डी पर ब्लैकहेड्स नजर आते हैं. इन ब्लेकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए आमतौर पर पार्लर में टूल्स वगैरह का इस्तेमाल होता है जिससे स्किन दर्द भी करने लगती है. लेकिन, घर के ही कुछ नुस्खे ब्लैकहेड्स को दूर करने में असरदार होते हैं. इनमें शहद (Honey) का नुस्खा भी बेहद कारगर साबित होता है. 

रात में अगर करने लगेंगी ये 3 काम तो कभी नहीं झड़ेंगे बाल, लंबी और घनी लटें पा लेंगी आप 

ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय | Blackheads Removal Home Remedies 

शहद आता है काम 

ब्लैकहेड्स पर शहद को इस तरह लगाने पर फायदा मिलता है. एक कटोरी में एक चम्मच शहद और बराबर मात्रा में खीरे का रस ले लें. अच्छे से मिक्स करने के बाद इस मिश्रण को ब्लैकहेड्स पर लगाकर मलें. शहद और खीरे के रस से त्वचा एक्सफोलिएट होगी और ब्लैकहेड्स कम होने लगते हैं. अब रूई का एक टुकड़ा लेकर इसे पानी में डुबोकर निचोड़ें और फिर त्वचा पर मलें. ऐसा करने पर ब्लेकहैड्स दूर होने लगते हैं. हफ्ते में 2-3 बार इस नुस्खे को आजमाने पर ब्लेकहेड्स की डीप क्लीनिंग होती है, ओपन पोर्स बंद होते हैं और स्किन एक्सफोलिएट होती है जिससे ब्लैकहेड्स हट जाते हैं. 

Advertisement

मेच्योर लोगों में होती हैं ये 7 आदतें, आप भी इन हैबिट्स को अपना सकते हैं जीवन में

दालचीनी और शहद 

आधा चम्मच दालचीनी और एक चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस स्क्रब (Scrub) को ब्लैकहेड्स पर मलें और 5 से 10 मिनट मलने के बाद धोकर हटा लें. इस पेस्ट से ब्लैकहेड्स हटते हैं और स्किन से डेड स्किन सेल्स भी कम होने लगती हैं. 

Advertisement
बेकिंग सोडा और पानी 

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए बेकिंग सोडा (Baking Soda) का पेस्ट लगाया जा सकता है. एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें जरूरत के अनुसार पानी मिला लें. इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाकर 15 मिनट छोड़ें और फिर उंगलियों से मलकर हटा लें. 

Advertisement
चीनी और नींबू का स्क्रब 

इस स्क्रब को बनाने के लिए आधा नींबू का रस (Lemon Juice) और एक चम्मच नींबू को साथ मिला लें. 5 से 10 मिनट ब्लैकहेड्स पर लगाकर रखें और फिर उंगलियों से मलना शुरू करें. 4 से 5 मिनट तक इस मिश्रण को ब्लैकहेड्स पर मलने के बाद धोकर हटा लें. ब्लेकहेड्स कम होने लगते हैं. हफ्ते में एक बार इस नुस्खे को आजमाकर देखें. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article