चीन में लग्जरी बैग्स की कीमत एकदम से हुई कम, 1 लाख 20 हजार में मिल रहा है 29 लाख का Birkin Bag

China Us Trade War: लग्जरी बैग्स के शौकीनों के लिए दीवाली अप्रैल में ही आ गई है. चीन में लग्जरी बैग्स की कीमत तेजी से गिर गई है और लग्जरी बैग्स लाखों रुपए सस्ते मिलने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Birkin Bag Price in China: चीन में आसमान से जमीन पर आए बर्किन बैग्स के दाम. 

Luxury Bags In China: लग्जरी बैग्स की बात आती है तो बर्किन बैग्स का जिक्र जरूर होता है. चाहे 'गिलमोर गर्ल्स' हो या फिर 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्में, बर्किन बैग्स (Birkin Bag) लग्जरी बैग्स की गिनती में हमेशा टॉप पर रहे हैं. करीना कपूर खान, कंगना रनौत और नोरा फतेही समेत बहुत सी एक्ट्रेसेस भी हाथों में बर्किन लटकाए कई बार पैपराजी फोटोज में कैप्चर हुई हैं. इन्हीं बर्किन बैग्स की कीमत अब लाखों तक गिर गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ चीनी निर्माताओं ने सीधा फैक्टरी से उपभोक्ताओं तक सामान पंहुचाने की पहल की है जिसमें लग्जरी बैग्स समेत कपड़े और कॉस्मेटिक्स सस्ते दामों पर बेचे जा रहे हैं.

Esha Deol ने बताया मां Hema Malini हाथ-पैरों से टैनिंग हटाने के लिए लगाती थीं ये 2 चीजें, निखर जाती थी स्किन 

गिर गए बर्किन के दाम 

बर्किन बैग्स की कीमत में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज के मुताबिक हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स जोकि बर्किन और लुई वितों जैसे ब्रांड्स के लिए बनाए जाते हैं, सीधा उपभोक्ताओं तक पहुंचाए जा रहे हैं और इसीलिए इनके दाम बेहद कम हैं. बर्किन बैग्स के एक सप्लायर ने बताया कि 34,000 डॉलर यानी 29,23,320 रुपए में बिकने वाले बर्किन बैग की लागत केवल 1,400 डॉलर यानी 1,20,372 रुपए है. ऐसे में इन बैग्स को इतनी कम कीमत पर बेचने के दावे किए जा रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

सप्लायर्स का कहना है कि 90 फीसदी से ज्यादा पैसा सिर्फ ब्रांड के लोगो (Brand Logo) का लिया जाता है. अगर लोगों को बिना ब्रांड के लोगो की परवाह किए वही ब्रांडेड क्वालिटी और वही मटीरियल वाली चीजें चाहिए तो सीधा हमसे खरीद सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
टिकटॉक पर आई वीडियो की बाढ़ 

अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर चीन की टिकटॉक की वीडियोज वायरल हो रही हैं. एक मैनुफैक्चरर जो बर्केनस्टॉक के फुटवियर बनाता है उसकी वीडियो पर किसी ने कैप्शन लिखा कि चीनी निर्माता अमेरिकी लोगों को डायरेक्ट अपने प्रोडक्ट्स बेचने की कोशिश कर रहे हैं. अगर इसपर इंपोर्ट टैरिफ भी लगाया जाए और शिपिंग चार्जेस भी दिए जाएं तब भी दाम अमेरिकी कॉर्पोरेशन के दामों से बहुत ज्यादा कम हैं. बर्किन के अलावा लुलुलेमोन ब्रांड की 100 डॉलर वाली चीजें मात्र 5 से 6 डॉलर में बिक रही हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections | Waqf Bill की खिलाफत में रेल IG से VRS लेकर नूरुल होदा ने ज्वाइन की VIP पार्टी