Bhagyashree ने बताया किस फल के छिलके को लगाती हैं चेहरे पर, कहा हटते हैं डार्क सर्कल्स और झाइयां

Glowing Skin: स्किन केयर में सेलेब्स भी घर की चीजों का खूब इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में भाग्यश्री किस फल के छिलके को चेहरे पर लगाकर त्वचा निखारती हैं आप भी जान लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भाग्यश्री चेहरे का निखार किस तरह बनाए रखती हैं जानिए यहां.

Celebrity Beauty: फलों का गूदा या फलों के रस त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं लेकिन फलों के छिलके भी कुछ कम असरदार नहीं हैं. ऐसे कई फल हैं जिनके छिलकों को चेहरे पर सही तरह से लगा लिया जाए तो त्वचा पर बेदाग निखार आ जाता है. ऐसे ही एक फल के छिलके की बात कर रही हैं भाग्यश्री. एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर ही तरह-तरह के टिप्स वगैरह शेयर करती रहती हैं. ऐसे ही एक वीडियो में भाग्यश्री ने बताया है कि केले के छिलके को फेंकने के बजाय इसे चेहरे पर लगाया जाए तो चेहरा निखरता है, डार्क सर्कल्स कम होते हैं और झाइयां हल्की पड़ने में भी असर नजर आता है. यहां जानिए इस छिलके को चेहरे पर किस-किस तरह से लगाया जा सकता है.

बेदाग निखार के लिए चावल के आटे में इस चीज को मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं कॉस्मेटोलॉजिस्ट, आप भी कर सकती हैं ट्राई

डार्क सर्कल्स और झाइयों के लिए केले के छिलके | Banana Peels For Dark Circles And Pigmentation

  • भाग्यश्री ने बताया कि केला खाने के बाद इसके छिलके के पिछले हिस्से यानी अंदर वाले रेशेदार हिस्से को त्वचा पर मलें. इससे स्किन को ब्राइटनिंग गुण मिलते हैं, डार्क सर्कल्स और झाइयां (Jhaiya) कम होती हैं और झुर्रियां भी कम हो सकती हैं.
  • चेहरे पर केले के छिलकों का फेस मास्क (Banana Peels Face Mask) बनाकर भी लगाया जा सकता है. इसके लिए केले के छिलकों को बारीक काटकर उसमें दही और शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसमें थोड़ा सा केला भी डाला जा सकता है. इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं.
  • केले के छिलके बारीक काटकर इसमें हल्दी और हल्की सी चीनी डालकर इसका स्क्रब भी बनाया जा सकता है. इसे चेहरे पर हल्के हाथ से मलकर छुड़ा सकते हैं या कुछ देर फेस मास्क की तरह लगाकर रखने पर भी अच्छा असर दिखता है.
केले के छिलके क्यों फायदेमंद होते हैं

केले के छिलके स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इन छिलकों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. ये छिलके फैटी एसिड्स के अच्छे स्त्रोत होते हैं. इनसे स्किन को पौटेशियम भी मिलता है और विटामिन ए, जिंक और मैंग्नीज भी. इन छिलकों को चेहरे पर लगाने पर ये छिलके स्किन को एंटी-एजिंग गुण भी देते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Rule Changes From 1 September: 1 सितंबर से देश में बदल जाएंगे ये नियम, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर
Topics mentioned in this article