Bhagyashree ने रिश्ते निभाने को लेकर कही यह बात, बताया किस तरह मजबूत होती है रिश्तों की डोर

Relationship Tips: रिश्ता चाहे कोई भी हो उसे निभाने के लिए व्यक्ति को कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है. ऐसे में जानिए एक्ट्रेस भाग्यश्री का इस बारे में क्या कहना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Strong Relationship Tips: भाग्यश्री ने शेयर किए रिलेशनशिप टिप्स.

Relationship: रिश्तों की डोर कमजोर नहीं होती है लेकिन कई बार मजबूत रिश्ते भी वक्त के आगे कमजोर पड़ जाते हैं और डोर टूटने पर गांठें लगा भी दें तो पहले वाली बात नहीं रहती है. मन में खटास रहने लगती है तो लोग पास होते हुए भी खुद को एकदूसरे के करीब नहीं पाते हैं. इसीलिए रिश्तों को निभाने के लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. गलती होने पर या गलती पर माफ करने को लेकर क्या किया जाना चाहिए या कौनसी बातें समझनी चाहिए यह बता रही हैं एक्ट्रेस भाग्यश्री. रिश्ता मजबूत बना रहे इसके लिए आप भाग्यश्री (Bhagyashree) की दी ये सलाह सुन सकते हैं.

Teacher's Day Card: शिक्षक दिवस के कार्ड पर जरूर लिखें ये बातें, पढ़कर टीचर के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट

भाग्यश्री ने बताया कैसे निभाएं रिश्ते

भाग्यश्री का कहना है कि मैं सही या तुम गलत वाली तकरारों में ना जाने कितनी ही शादियां बरबाद हो जाती हैं. किसी की गलती साबित करने से या उससे माफी मंगवाने से ना प्यार रहता है और ना ही इज्जत बढ़ती है. भाग्यश्री का कहना है कि गलती सुधारने के लिए कभी-कभी बस एहसास ही काफी होता है. आप अपने पार्टनर (Partner) से यह कह सकते हैं कि आपके इस व्यवहार से मुझे ढेस पहुंची है. यह बोलकर छोड़ना ही दूसरे व्यक्ति को अपने किए पर पछताने या सोचने का वक्त देता है.

हो सकता है कि अपने स्वाभिमान या अहं के चलते आपका पार्टनर गलती करने के बाद भी आपको सॉरी ना कहे लेकिन अगर वह आपसे प्यार करता है तो अपनी गलती कभी नहीं दोहराएगा. भाग्यश्री का कहना है कि इस तरह बिना लड़ाई या झगड़ा किए भी आप रिश्ते को सुधार सकते हैं.

इस तरह रिश्ता होगा मजबूत
  • रिश्ते मजबूत बनें इसके लिए यह जरूरी है कि आप एकदूसरे से बात करने का समय निकालें और एकदूसरे को अपना समय दें.
  • अपनी बात पार्टनर पर थोपने के बजाय उसे समझने की कोशिश करें और जानें कि वह क्या चाहता है, क्या सोचता है, किन चीजों से उसे खुशी मिलती है.
  • मजबूत रिश्ता वही होता है जहां दोनों पार्टनर्स खुश रहें. आप अपने पार्टनर का तो ख्याल रखते ही हैं, साथ ही अपना ख्याल भी रखें.
  • छोटे-छोटे एफर्ट्स रिश्ते को मजबूत बनाते हैं, रिश्ते में प्यार घोल देते हैं. कभी-कभी एक छोटा फूल ही चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट ला देता है.
  • एकदूसरे को स्पेस दें. सभी का अपना मी-टाइम (Me Time) होना जरूरी है. इससे रिश्ते भी बेहतर होते हैं.

Featured Video Of The Day
Disha Patani House Firing: रोहित गोदारा-गोल्डी गैंग ने Voice Message भेजकर ली फायरिंग की जिम्मेदारी
Topics mentioned in this article