भाभी जी घर पर हैं एक्टर फिरोज खान का हुआ हार्ट अटैक से निधन, जानिए किस तरह पहचाने जा सकते हैं Heart Attack के शुरुआती लक्षण 

अचानक आने वाले हार्ट अटैक के मामले देखते हुए हार्ट अटैक के रिस्क फैक्टर्स को जानना और इसके शुरुआती लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
अमिताभ बच्चन की मिमिकरी के लिए जाने जाते थे फिरोज खान.

Actor Firoz Khan: भाभी जी घर पर हैं में अमिताभ बच्चन की नकल करने वाले एक्टर फिरोज खान का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है. इससे पहले फिरोज खान कई शो और फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जैसे जीजा जी छत पर हैं, साहेब बीबी और बॉस, हप्पू की उल्टन पल्टन और शक्तिमान. हार्ट अटैक के चलते जान गंवाने वाले सेलेब्रिटीज में सतीश कौशिक, राजू श्रीवास्तव, केके और पुनीत राजकुमार भी शामिल हैं. वहीं, आम जनता भी इससे अछूती नहीं है. कभी खबर आती है कि किसी की नाचते हुए हार्ट अटैक (Heart Attack) से जान चली गई या किसी को अचानक ही कहीं बैठे हुए अपनी जान गंवानी पड़ी. ऐसे में अचानक आने वाले हार्ट अटैक के मामले देखते हुए हार्ट अटैक के रिस्क फैक्टर्स को जानना और इसके शुरुआती लक्षणों (Symptoms) को पहचानना बेहद जरूरी है. 

Advertisement

भाग्यश्री इस फेस पैक को लगाकर चेहरे पर लाती हैं बेदाग निखार, यह है एक्ट्रेस की खूबसूरती का राज

हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण | Early Symptoms Of Heart Attack 

नसों की ब्लॉकेज यानी धमनियों के अवरुद्ध होने से हार्ट अटैक की नौबत आती है. नसों में बलॉकेज का मतलब होता है कि रक्त दिल तक और शरीर के अन्य अंगों तक सही तरह से नहीं पहुंच पा रहा है. अगर समय रहते हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण ना पहचाने जाएं तो इससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है. 

Advertisement
  • अगर छाती में दर्द महसूस होता है या टाइट महसूस होता है तो यह दिल की दिक्कतों (Heart Problems) का संकेत हो सकता है या दिल का दौरा पड़ने का शुरुआती लक्षण हो सकता है. 
  • हाथों में, जबड़े में, गर्दन या पीठ में दर्द होना भी हार्ट अटैक के लक्षणों में शामिल है. 
  • ठंडा पसीना आना भी संकेत हो सकता है. 
  • हार्टबर्न या अपच की दिक्कत, सांस फूलना, कभी भी कमजोरी या चक्कर आने जैसा महसूस होना भी हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है. 

हार्ट अटैक के रिस्क फैक्टर्स 

ऐसी कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हैं जो हार्ट अटैक के रिस्क फैक्टर्स (Risk Factors) में शामिल हैं. इन दिक्कतों से जल्द से जल्द निजात पाने की कोशिश करनी चाहिए. मोटापा, डायबिटीज, धुम्रपान, हाई ब्लड प्रेशर या घर में किसी को कभी हार्ट अटैक आया हो तो ऐसे व्यक्ति को हार्ट अटैक आने की संभावना अन्य व्यक्ति से ज्यादा हो सकती है. इसीलिए हार्ट अटैक के इन रिस्क फैक्टर्स को नजरअंदाज करने के बजाय इनसे छुटकारा पाना जरूरी है जिससे दिल का दौरा पड़ने की संभावना कम होने लगे. इस बात का खास ध्यान रखें कि हार्ट अटैक के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Emergency की याद और PM Modi ने कैसे निभाई थी इसके ख़िलाफ़ भूमिगत भूमिका? | Indira Gandhi
Topics mentioned in this article