पतले बालों को कर देती हैं मोटा ये 3 हरी चीजें, जान लीजिए इनके नाम और इस्तेमाल का तरीका

Herbs For Hair: अगर आप भी पतले बालों से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह बालों को मोटा बनाया जा सकता है. ये नुस्खे बालों की कायापलट कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Thick Hair Home Remedies: बालों को मोटा बनाते हैं कुछ फूड्स. 

Hair Care: बालों की देखरेख के लिए अनेक चीजों को हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाया जाता है, लेकिन जो असर जड़ी-बूटियों (Herbs) का होता है वो शायद ही किसी और चीज से नजर आता है. यहां भी उन चीजों का ही जिक्र किया जा रहा है जो बालों का झड़ना रोकने में असरदार हैं और पतले बालों को मोटा (Thick Hair) बनाती हैं. इन चीजों के इस्तेमाल से बालों की कायापलट हो सकती है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि इन्हें आजमाना बेहद ही आसान है और आपको कुछ खास जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती है. 

रातभर बालों में तेल लगाकर सोती हैं तो जान लें नुकसान, फुंसियां तक निकल सकती हैं चेहरे पर

बालों को मोटा बनाने वाली जड़ी-बूटियां | Herbs For Thick Hair 

आंवले का हेयर टॉनिक 

विटामिन सी से भरपूर आंवला (Amla) बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. इसे बालों पर लगाने से बालों को कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलते हैं. इसके एंटीफंगल गुण स्कैल्प हेल्थ को अच्छा रखते हैं. बालों का झड़ना रोकने और बालों को मोटा करने के लिए आप आंवले का हेयर टॉनिक बनाकर लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए आंवला काटकर 3 से 4 दिनों के लिए सुखाने रख दें. आंवला सूख जाए तो इसे पीसकर पाउडर बना लें. अब आंच पर एक कटोरी में नारियल का तेल डालकर गर्म करें और इसमें चम्मच भरकर आंवले का पाउडर डालें. कुछ देर पकाकर आंच से उतार लें. इस मिश्रण को ठंडा करके सिर पर लगाएं और कुछ देर बाद सिर धो लें. बाल घने होने लगेंगे. इसे आप हर दूसरे-तीसरे दिन लगा सकते हैं. 

कॉलेस्ट्रोल कम करने के लिए खा जा सकते हैं ये सुपरफूड्स, नसों से पिघलकर निकलने लगता है Bad Cholesterol 

तुलसी का हेयर मास्क 

बालों में तुलसी लगाने के यूं तो कई तरीके हैं लेकिन सबसे आसान तरीका है इसका हेयर मास्क बनाकर लगाना. मुट्ठीभर तुलसी के पत्ते धोकर पीस लें. इसमें नारियल का तेल (Coconut Oil) मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों पर 45 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. तुलसी के एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बालों के लिए बेहद अच्छे साबित होते हैं. 

Advertisement
रोजमेरी वॉटर 

बालों के लिए रोजमेरी को बेहद ही अच्छा और असरदार हर्ब माना जाता है. इसके इस्तेमाल से बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. इसमें कार्सोनिक होता है जो बालों का झड़ना रोकने में कारगर है. रोजमेरी (Rosemary) को बालों में लगाने के लिए एक कटोरी पानी लें. इसमें रोजमेरी के पत्ते डालें और उबालें. जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसे स्प्रे बोतल में भरकर बालों पर छिड़कें. आपको बालों में फर्क नजर आने लगेगा. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article