हेयर टाइप के अनुसार कौनसा तेल है बालों के लिए अच्छा जानिए यहां, बाल बढ़ेंगे और घने भी बनेंगे इन Hair Oils से

Hair Oil: बाल अलग-अलग प्रकार के होते हैं इस चलते उनपर तेल भी अलग-अलग तरह के इस्तेमाल किए जाते हैं जिनसे बालों के बढ़ने और घने होने में तेजी से असर नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hair Oil For Hair Growth: किस तरह के बालों के लिए कैसा हेयर ऑयल अच्छा रहेगा आप भी जान लीजिए. 

Hair Care: किसी के बाल रूखे-सूखे होते हैं तो किसी के बाल जरूरत से ज्यादा ऑयली, कोई झड़ते बालों की समस्या से परेशान रहता है तो किसी के बाल घने तो होते हैं लेकिन उनमें कोई चमक या सुंदरता नजर नहीं आती है. जब बालों के प्रकार और दिक्कतें अलग-अलग हैं तो भला बालों के लिए तेल (Hair Oil) एक कैसे हो सकता है. ऐसे में किस तरह के बालों के लिए कौनसा तेल अच्छा रहेगा जानिए यहां. हेयर टाइप (Hair Type) के अनुसार हेयर ऑयल लगाया जाए तो बालों की दिक्कतें दूर होती हैं और बाल घने व चमकदार भी नजर आने लगते हैं. 

दही में इस एक चीज को मिलाकर चेहरे पर लगाकर देख लीजिए आज ही, जमी गंदगी निकल जाएगी चुटकियों में

हेयर टाइप के अनुसार हेयर ऑयल | Hair Oil According To Hair Type 

रूखे-सूखे बालों के लिए 

अगर आपके बाल रूखे-सूखे हैं, डैमेज्ड हो गए हैं और दोमुंहे बाल नजर आने लगे हैं तो आपके बालों के लिए नारियल का तेल (Coconut Oil) अच्छा रहेगा. नारियल तेल के अलावा ड्राई हेयर पर आर्गन ऑयल और जोजोबा ऑयल भी अच्छा असर दिखाते हैं. इन तेलों से बालों को पर्याप्त नमी मिलती है और उनपर चमक नजर आती है. 

Advertisement

Skin Pigmentation: क्यों होती है चेहरे पर झाइयां? यहां जानिए समय रहते इस दिक्कत से कैसे बच सकती हैं आप

Advertisement
डैंड्रफ के लिए 

बालों की सतह पर डैंड्रफ या गंदगी जमने पर सिर में खुजली भी होने लगती है. ऐसे में खुजली और डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नीम का तेल (Neem Oil) या फिर टी ट्री ऑयल लगाया जा सकता है. इन तेलों को लगाने पर बालों की ये दिक्कतें दूर होती हैं और बालों की सेहत अच्छी रहती है. 

Advertisement
सफेद बालों के लिए 

समय से पहले बालों का सफेद होना एक गंभीर समस्या है जिससे अनेक लोगों को दोचार होना पड़ता है. बालों के समय से पहले सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे हार्मोनल बदलाव, पोषण की कमी, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के दुष्प्रभाव या फिर जेनेटिक्स. ऐसे में ऑर्गेनिक तिल के तेल का इस्तेमाल बालों को काला करने में मदद करता है. इस तेल के नियमित इस्तेमाल से समय से पहले सफेद हो रहे बाल (White Hair) फिर से काले होना शुरू हो जाते हैं. 

Advertisement
बाल बढ़ाने के लिए 

अगर आप बालों के लगातार झड़ने से परेशान हैं या आपके बाल जरूरत से ज्यादा पतले हैं तो आपके लिए कैस्टर ऑयल फायदेमंद साबित होगा. इस तेल के इस्तेमाल से हेल्दी हेयर ग्रोथ (Hair Growth) में मदद मिलती है. नए बाल उगाने के लिए और घने बाल पाने के लिए इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

IIFA 2023: सपना चौधरी ने अपने कान्स अनुभव साझा किए

Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy के कचरे के खिलाफ Pithampur में हंगामा, 2 युवकों ने खुद पर लगाई आग | MP News
Topics mentioned in this article