Delhi Tourist Spots: दिल्ली में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगह, पिकनिक मनाने निकल सकते हैं कभी भी 

Delhi Picnic Spots: वीकेंड पर या हफ्ते के किसी भी दिन पिकनिक पर निकलना चाहते हैं तो दिल्ली की इन 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Tourist Destinations in Delhi: घूमने के लिए अच्छी हैं ये जगहें. 

Travel: बात जब घूमने फिरने की हो तो दिल्ली में जगहों की कोई कमी नहीं है. हर थोड़ी दूर में ही घूमने-फिरने लायक कोई ना कोई एतिहासिक इमारत या बागों वाली जगह मिल ही जाती है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो दिल्ली की इन 5 जगहों पर जा सकते हैं. खासकर दोस्तों, पार्टनर या फिर परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए ये जगहें बेस्ट (Best Tourist Destinations) हैं. अगर आप बाहर किसी राज्य से दिल्ली घूमने आएं हैं तब भी इन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस की सैर करने जा सकते हैं. 

लोगों ने कहा मर्दों जैसी बॉडी बना ली, फिर भी 2 बच्चों की मां और हाउसवाइफ 25 किलो वजन घटाकर बनी पावरलिफ्टर


दिल्ली में घूमने की जगहें | Travel Destinations in Delhi 

हौज खास 


दिल्ली की सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक जगहों में से एक है हौज खास. यहां एतिहासिक इमारतों के साथ ही पानी की झील और सुंदर पेड़-पौधे वाला नजारा है. हौज खास के अंदर तो पिकनिक के लिए जाया ही जा सकता है, साथ ही बाहर आप शॉपिंग कर सकते हैं या दोस्तों के साथ किसी कैफे में जा सकते हैं. 

सुंदर नर्सरी


अगर आप बच्चों को लेकर परिवार समेत कहीं पिकनिक के लिए कोई जगह ढूंढ रहे हैं तो सुंदर नर्सरी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. आसपास के घरों से यहां अनेक लोग पिकनिक मनाने आते हैं, लोग यहां केरिओके पर गाने गाते, झूला झूलते या बच्चे भागदौड़ करते और खेलते हुए भी नजर आ जाते हैं. 

लोधी गार्डन 


इतिहास के पन्नों से निकली यह जगह ना सिर्फ खूबसूरत है बल्कि आपको अच्छा एहसास भी देती है. यहां आप शांति से झील के पास बैठ भी सकते हैं और पेड़ों की छाया में बातें भी कर सकते हैं. पिकनिक (Picnic) के लिए दिल्ली के सबसे बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है लोधी गार्डन. 

इंडिया गेट 


इंडिया गेट के पास बड़ा मैदान हैं जहां बैठकर आप सुकून से बातें कर सकते हैं, घूम सकते हैं और बच्चे (Children) साथ हों तो खेलकूद कर सकते हैं. यहां स्ट्रीट फूड भी टेस्टी मिलता है जिसे खाने का अपना ही अलग मजा है. 

Advertisement
लोटस टेंपल 


कमल मंदिर कालकाजी स्टेशन से बेहद पास है. यहां पिकनिक के लिए जा सकते हैं. अंदर मन को सुकून मिलेगा और बाहर का खूबसूरत नजारा देखकर आंखों को अच्छा लगेगा. 

त्वचा पर फोड़े-फुंसियों को टिकने ही नहीं देंगे ये नीम फेस पैक, जानिए अलग-अलग तरह से बनाने का तरीका

Video: क्या आपने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को गरबा करते देखा?

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?
Topics mentioned in this article