बेसन में क्या बार-बार लग जातें हैं कीड़े, तो अपनाएं ये हैक्स कभी नहीं लगेंगे कीड़े

कुछ आसान हैक्स अपनाकर आप इसे सुरक्षित रख सकते हैं और कीड़ों से बच सकते हैं. यहां कुछ उपाय दिए गए हैं, जिन्हें अपनाने से बेसन में कभी भी कीड़े नहीं लगेंगे...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kitchen hacks : वहीं, आप बेसन को धूप में सुखा सकते हैं.

Besan se kaise nikale kidey : सर्दी के मौसम में या फिर बरसात में नमी बढ़ने के कारण खाने-पीने की चीजों में कीड़े लग जाते हैं, जिससे आपको उन्हें फेंकने पड़ता है. ऐसे में आज हम यहां पर बेसन में अक्सर कीड़े लगने की समस्या से कैसे निजात पा सकते हैं इसका तरीका बता रहे हैं. सबसे पहला कारण तो बेसन में कीड़े लगने का होता है उसे ठीक से स्टोर न करना. लेकिन कुछ आसान हैक्स अपनाकर आप इसे सुरक्षित रख सकते हैं और कीड़ों से बच सकते हैं. यहां कुछ उपाय दिए गए हैं, जिन्हें अपनाने से बेसन में कभी भी कीड़े नहीं लगेंगे...

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

https://special.ndtv.com/kumbh-2025-171/

बेसन से कैसे निकाले कीड़े

बेसन के डिब्बे में डालकर रखें लौंग

लौंग को बेसन में डालकर रखें, इससे बेसन में कभी भी कीड़े नहीं निकलेंगे. साथ ही ऐसा करने से बेसन का स्वाद भी नहीं बदलता. 

नीम के पत्ते डालकर रखें 

आप बेसन के डिब्बे में नीम की पत्तियों को भी मिक्स करके रख सकते हैं. इससे भी बेसन में कीड़े नहीं लगेंगे क्योंकि नीम में कीटनाशक गुण होते हैं. 

Advertisement
हींग का करें यूज

हींग भी आपके बेसन के डिब्बे को कीड़ों से दूर रखेगा. बस आपको हींग की पोटली को डिब्बे में डालकर रख सकते हैं. 

Advertisement
एयर टाइट कंटेनर में रखें

हमेशा बेसन को एयरटाइट कंटेनर में या फिर कांच के डिब्बे में स्टोर करें. इससे कीड़े बेसन से दूर रहेंगे. ऐसे स्टोर करके रखने से डिब्बे से नमी दूर रहेगी. 

Advertisement
धूप में सूखाकर करें स्टोर

वहीं, आप बेसन को धूप में सुखा सकते हैं. इससे सारी नमी बेसन से निकल जाएगी जिससे आपका बेसन खराब होने से बच जाएगा. 

Advertisement
बेसन को अलग-अलग पैकट में रखें

अगर बेसन ज्यादा है, तो इसे छोटे-छोटे पैक्स में बांटकर रखें. इससे एक बार में पूरा बेसन खराब नहीं होगा और उपयोग के समय आपको ताजा बेसन मिलेगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: निगम बोध घाट होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article