Weight Loss ही नहीं बल्कि शरीर को और भी कई फायदे देता है किशमिश का पानी, सीख लीजिए इसे बनाने का आसान तरीका

Raisin Water Benefits: सेहत पर दमदार असर दिखाता है किशमिश का पानी. यकीन ना हो तो खुद करके देखिए इसका सेवन. एक हफ्ता पीने पर ही शरीर में महसूस होगा प्रभाव. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Kishmish ka pani: गुणों से भरपूर है किशमिश का पानी.  

Raisin Health Benefits: किशमिश की गिनती सेहत के लिए सबसे अच्छे सूखे मेवों (Dry Fruits) में होती है. इसके सेवन के भी कई अलग-अलग तरीके हैं. कोई किशमिश सूखी खाता है, कोई भिगोकर (Soaked Raisins) तो कोई किसी डिश या सलाद आदि में डालकर. लेकिन, क्या कभी आपने किशमिश का पानी (Raisin Water) पिया है? अगर नहीं, तो अब जान लीजिए किशमिश का पानी पीने के कमाल के फायदे. यह पानी ना सिर्फ वजन घटाने (Weight Loss) में फायदेमंद है बल्कि सेहत के लिए और भी कई तरीकों से अच्छा साबित होता है. बिना देरी किए चलिए जानते हैं किशमिश का पानी पीने के फायदे. 

Vitamin K है शरीर के लिए बेहद फायदेमंद, इन 5 फूड्स में मिलता है विटामिन के, आप भी जानिए


किशमिश का पानी पीने के फायदे | Benefits of Drinking Raisin Water 


सबसे पहले जान लीजिए कि किशमिश का पानी कैसे बनाया जाए. तकरीबन 2 कप पानी को उबालकर उसमें 150 ग्राम तक किशमिश डालकर गैस बंद कर दीजिए. इसे रातभर रखिए और अगली सुबह पीजिए. अगर आप दिन के समय किशमिश का पानी बना रहे हैं तो इसे 5 से 6 घंटे तक बनाकर रखने के बाद ही पीएं.

Advertisement

एसिडिटी रहती है दूर 


किशमिश का पानी पेट की समस्याओं को दूर करने में बेहद असरदार है. अगर आप एसिडिटी (Acidity) से अक्सर परेशान रहते हैं तो आपको किशमिश का पानी जरूर पीना चाहिए. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण अच्छे गट बैक्टीरिया की मदद करते हैं. 

Advertisement

बढ़ती है इम्यूनिटी 

किशमिश का पानी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. इस पानी के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ने में मदद मिलती है. 

Advertisement

वजन कम करने में सहायक 


शरीर को एक्स्ट्रा कैलोरी और फैट को पिघलाने (Fat Burn) में किशमिश का पानी असरदार है. इसमें नेचुरल शुगर और ग्लूकोज की अच्छी मात्रा है जो शरीर को ऊर्जा भी देती है. इसका अर्थ है कि किशमिश का पानी पीने से आपका वजन भी कम होगा और कमजोरी या थकान भी महसूस नहीं होगी. 

Advertisement

शरीर से निकलते हैं टॉक्सिन 


किशमिश का पानी पीने पर शरीर से गंदे टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं. आप इस पानी को डिटॉक्स ड्रिंक (Detox Drink) की तरह एक हफ्ते पी सकते हैं. आपको अपनी स्किन और सेहत पर इसका असर दिखने लगेगा.

अनिद्रा होती है दूर 

जिन लोगों को रात में सोने में दिक्कत होती है वे किशमिश का पानी पी सकते हैं. इसमें मेलाटोनिन होता है जो अच्छी नींद लाने में मदद करता है. 


 

Monsoon में बालों में काटने लगी है जूं तो ना हों परेशान, बस अपनाकर देखें ये 5 नुस्खे, रातोंरात गायब होंगी Lice

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Etawah Murder Case Update: घर के 4 लोगों की हत्या करने वाले शख्स के प्लानिंग का खुलासा
Topics mentioned in this article