सुबह खाली पेट पिया जा सकता है आंवले का पानी, जानिए सेहत को इस Amla Water से मिलने वाले फायदे 

Amla Water Health Benefits: सुबह-सुबह आंवले का पानी क्यों पीना चाहिए और सेहत पर इसके क्या फायदे होते हैं आप भी जान लीजिए. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Amla Water For Health: सेहत पर अच्छा असर दिखाता है आंवले का पानी.  

Healthy Food: आंवले को आयुर्वेदिक औषधि माना जाता है और स्किन व बालों से जुड़ी कई दिक्कतों को दूर करने के लिए आंवले का इस्तेमाल किया जाता है. सेहत पर भी आंवले (Amla) के सेवन के कुछ कम फायदे नहीं होते. हरे रंग का बीज वाला यह खट्टा फल अपने अनेक गुणों के लिए जाना जाता है. इसमें भरपूर विटामिन सी (Vitamin C) पाया जाता है, साथ ही आपको शायद जानकर हैरानी हो लेकिन आंवले में अनार से भी कई गुना ज्यादा एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. आइए जानें, सुबह खाली पेट आंवले का पानी (Amla Water) पीने से सेहत को कौनसे फायदे मिलते हैं. 

नारियल के दूध से बनाया जा सकता है बालों के लिए कमाल का हेयर मास्क, एक-एक लट दिखने लगेगी घनी


सेहत पर आंवला के पानी के फायदे |  Amla Water Health Benefits 

आंवला डाइटरी फाइबर से भरपूर होता है. इसमें कार्बोहाइड्रेट्स की अच्छी मात्रा होती है लेकिन कैलोरी कम होती है. लगभग 100 ग्राम आंवला में 60 कैलोरी तक पाई जाती है. साथ ही, इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, रिबोफ्लिन और सोडियम, पौटेशियम, कैल्शियम, जिंक, आयरन और मैग्नीशियम जैसे खनिज लवण भी होते हैं. 

Advertisement


आंवले के पानी से सेहत को क्या फायदे मिलते हैं यह जानने से पहले इस पानी को बनाने का तरीका भी सीख लीजिए. इस पानी को बनाने का एक तरीका है कि आप आंवले को धूप में सुखाकर उसका पाउडर तैयार कर लीजिए. अब इस पाउडर को किसी डिब्बी में स्टोर करके रख दीजिए. आंवले का पानी बनाने के लिए एक गिलास में पानी भरकर रख लीजिए आब इसमें एक चम्मच आंवले के पाउडर (Amla Powder) को मिलाकर छानकर इस पानी को पीजिए. 

Advertisement

वजन घटाने में सहायक 

आंवले के पानी को पीने पर वजन कम (Weight Loss) करने में मदद मिलती है. इसे सुबह के अलावा खाना खाने से पहले भी पिया जा सकता है. 

Advertisement

स्किन के लिए फायदेमंद 


रोजाना सीमित मात्रा में आंवले का पानी पीना स्किन के लिए भी अच्छा होता है. यह अंदरूनी रूप से त्वचा की देखभाल करता है जिससे फोड़े-फुंसी जैसी त्वचा की परेशानियां (Skin Problems) कम होती हैं. 

Advertisement

डायबिटीज में सेवन 


आंवले के पानी को डायबिटीज (Diabetes) के मरीज भी पी सकते हैं. यह बढ़े हुए ब्लड शुगर के लेवल को कम करने में भी सहायक होता है इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए अच्छा है. 

पाचन होता है बेहतर 

फाइबर से भरपूर आंवला पाचन को दुरुस्त रखता है. यह शरीर से टॉक्सिन निकालने में भी काम आता है और पेट की दिक्कतों को दूर रखता है. 

पपीते के साथ कभी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, शरीर को अलग-अलग तरह से हो सकता है नुकसान 


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ओरहान अवात्रामणि के साथ नाइट आउट के बाद स्पॉट हुईं जान्हवी कपूर

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल
Topics mentioned in this article