बाल्कनी में लगे इस पौधे के पत्ते बालों के लिए होते हैं फायदेमंद, इनके इस्तेमाल से बढ़ने लगते हैं बाल 

Leaves For Hair Growth: कई तरह के पत्ते बालों को बढ़ाने और बेहतर बनाने में सहायक साबित होते हैं. ऐसे ही पत्तों का यहां जिक्र किया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Hair Growth Home Remedies: बालों को बढ़ाने में कई नुस्खे आते हैं काम. 

Hair Care: हेयर केयर में कई तरह के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है. बालों की देखरेख सही से की जाए तो बालों को बढ़ने और बेहतर बनने में भी मदद मिल सकती है. यहां बालों के लिए जिन पत्तों का जिक्र किया जा रहा है उन्हें लोग अक्सर ही घर के आंगन और बाल्कनी में लगाते हैं. ये पत्ते हैं तुलसी के पत्ते. तुलसी के पत्तों (Tulsi Leaves) में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. इन पत्तों से स्कैल्प की अच्छी कंडीशनिंग भी हो जाती है. इन पत्तों का इस्तेमाल डैंड्रफ, फंगल इंफेक्शन और समय से पहले सफेद होने वाले बालों की दिक्कत से छुटकारा दिलाने में भी मददगार है. यहां जानिए बालों पर किस-किस तरह से तुलसी का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

बालों का झड़ते रहना रोकने के लिए लौंग से तैयार कर लें यह तेल, Hair Fall से मिलेगा छुटकारा

बाल बढ़ाने के लिए तुलसी | Tulsi For Hair Growth 

तुलसी के भरपूर फायदे उठाने के लिए इसका हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. इस सादे से हेयर मास्क के भी बालों पर कई फायदे देखने को मिलते हैं. हेयर मास्क बनाने के लिए तुलसी के पत्ते पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को स्कैल्प पर उंगलियों से मलते हुए लगाएं और आधे घंटे से 40 मिनट तक मास्क लगाए रखने के बाद धो लें. 

सेहत के लिए अच्छा है प्रोटीन, इन 5 Protein Rich Foods को आप भी खाना कर सकते हैं शुरू 

तुलसी और नारियल का दूध 

इस हेयर मास्क (Hair Mask) को बनाने के लिए 6 से 7 तुलसी के पत्तों को पीसकर उसमें 2 चम्मच नारियल का दूध मिलाएं. सिर की जड़ों पर इस मिश्रण को लगाकर पीस लें. आधे घंटे बाद आपको सिर धो लेना है. तुलसी के गुणों के अलावा इस मास्क से बालों को नारियल के दूध के गुण भी मिलते हैं. 

तुलसी और दही 

बालों को बढ़ाने और डैंड्रफ जैसी दिक्कतों को दूर रखने के लिए तुलसी और दही का हेयर मास्क बनाकर लगाने पर अच्छा फायदा दिखता है. एक कटोरी में 2 चम्मच दही डालें और इसमें मुट्ठीभर तुलसी के पत्ते पीसकर मिला लें. इस पेस्ट को बालों पर 40 मिनट के करीब लगाकर रखने के बाद धो लें. हफ्ते में एक से 2 बार इस हेयर पैक (Hair Pack) का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रणवीर के सामने फैंस ने की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के ट्रेलर की तारीफ

Featured Video Of The Day
Delhi में बाढ़ का अलर्ट, Hathinikund Barrage से छोड़ा गया पानी, अगले 25 से 30 घंटे Delhi के लिए खतरा
Topics mentioned in this article