पपीता ही नहीं बल्कि इसके बीज और छिलके भी हैं फायदेमंद, जानिए इस्तेमाल के तरीके

पपीते के फायदे तो हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसके छिलकों और बीजों को इस्तेमाल करने का तरीका? अगर नहीं तो यहां जानिए इन बीजों और छिलकों को कैसे लाएं काम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पपीते के छिलके से आ सकता है चेहरे पर निखार.
नई दिल्ली:

पपीता एक ऐसा फल है जिसके फल से लेकर उसके बीज और छिलके तक का इस्तेलाल किया जाता है. पपीते (Papaya) से मिलने वाले फायदों के बारे में तो आपको पता ही है, उसी प्रकार पपीते के छिलके से स्किन को भी कई फायदे मिलते हैं. यदि गर्मियों में ज्यादा धूप के कारण आपकी स्किन पर टैनिंग हो गई है या एजिंग के लक्षण दिखने लगे हैं, तो पपीते के छिलके (Papaya Peels) आपके काफी काम आ सकते हैं. वहीं, पपीते के बीज भी कुछ कम फायदेमंद नहीं होते हैं. यहां जानिए पपीते के छिलके और पपीते के बीजों के फायदे और इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बिजली का बिल कम आए इसके लिए कौनसा AC है बेहतर, विंडो वाला या स्प्लिट

पपीते के छिलकों के फायदे | Benefits Of Papaya Peels

  • पपीते के छिलकों को महीन पीसकर इसमें थोड़ा सा पपीते का गूदा भी मिला लें. इसे फेस पैक की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. सूखने पर पानी से अच्छी तरह चेहरा धो लें. कुछ दिनों तक नियमित पपीते के फेसपैक (Face Pack) का इस्तेमाल करते रहने से चेहरे पर निखार आता है. इसीलिए अगली बार पपीता काटते समय इसके छिलकों को बेकार समझकर फेंकने की बजाय अपने सौंदर्य निखार के लिए उपयोग में ला सकती हैं.
  • पपीते में पाया जाने वाला पापेन एंजाइम अनचाहे बालों की ग्रोथ को कम करता है. चेहरे पर आने वाले बालों से छुटकारा चाहिए तो पपीते के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • पपीते के छिलके में मौजूद एंजाइम्स डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं जिससे त्वचा ताजगी महसूस करती है. इन छिलकों को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें और फिर धोकर हटा लें.
  • पपीते के छिलके में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो एक्ने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं. छिलके को एक्ने वाली जगह पर मलें और 15 मिनट बाद धो लें.
  • पपीते के छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंजाइम्स त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं, जिससे झुर्रियां कम होती हैं. इसे नियमित रूप से उपयोग करने से त्वचा को जवान बनाए रखने में मदद मिलती है.
पपीते के बीजों के फायदे
  • पपीते के बीज को पीसकर इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से यह एक प्राकृतिक स्क्रब की तरह काम करता है. इससे डेड स्किन सेल्स हटती हैं और त्वचा निखरती है.

  • पपीते के बीजों (Papaya Seeds) में मौजूद फैटी एसिड त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करते हैं और इसे मुलायम बनाए रखते हैं. बीज के पेस्ट को त्वचा पर लगाकर 15-20 मिनट के बाद धो लें.

  • पपीते के बीजों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की सूजन को कम करते हैं और इसे शांत रखते हैं. बीज का पेस्ट प्रभावित जगह पर लगाने से राहत मिलती है.

प्रस्तुति - शालू शुक्ला

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Morocco में 3 Million Stray Dogs को दी जाएगी सजा-ए-मौत! वजह जान रह जाएंगे हैरान
Topics mentioned in this article