हाथ-पैर हैं पतले लेकिन बाहर निकलता जा रहा है पेट, तो यहां दिए देसी उपाय कर सकते हैं आपका Belly Fat कम 

Belly Fat Loss: बाहर निकलता पेट मुसीबत का सबब लगने लगता है. ऐसे में यहां जानिए किन आसान देसी और घरेलू नुस्खों से बेली फैट कम किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Lose Belly Fat: पेट अंदर करने में काम आएंगे ये टिप्स. 

Weight Loss: ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके हाथ-पैर तो पतले ही रहते हैं लेकिन बाहर का जंक फूड खाते रहने से पेट निकलना शुरू हो जाता है. पेट की चर्बी (Belly Fat) जिद्दी भी होती है और अपनेआप कम होने का नाम नहीं लेती. ऐसे में यहां बताए कुछ देसी नुस्खे (Desi Nuskhe) पेट कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं. ये नुस्खे सीधा पेट को टार्गेट करते हैं. इन्हें आजमाने पर आपका बैली फैट कम होगा, कमर की चर्बी पर असर पड़ेगा और देखने में आप बिल्कुल फिट और तंदरुस्त नजर आएंगे. बिना देरी किए जानिए किस तरह आजमाएं इन फैट लॉस नुस्खों को. 

दादी-नानी का सुझाया यह हेयर पैक सफेद बालों को बना देगा गहरा काला, घर में बस 2 चीजों को मिलाकर कर लें तैयार

बैली फैट कम करने वाले देसी नुस्खे | Belly Fat Loss Desi Remedies 

आंवले का जूस 

आंवले का जूस (Amla Juice) बाहर निकले पेट को अंदर करने में फायदेमंद साबित हो सकता है. आंवले में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है जो पाचन बूस्ट करने में मदद करता है. ऐसे में बैली फैट कर करने के लिए आंवले के जूस का सेवन किया जा सकता है. आंवले के जूस के अलावा इसका मुरब्बा बनाकर भी खाया जा सकता है. 

Advertisement

मेथी के दाने 

फाइबर से भरपूर मेथी के दाने भी वजन कम करने की डाइट में शामिल किए जा सकते हैं. मेथी के दानों को रातभर भिगोकर रखें और अगली सुबह इस पानी को गर्म करें और खाली पेट पी लें. रोजाना इस पानी का सेवन किया जा सकता है. 

Advertisement
नींबू का रस 

बाहर निकले पेट को अंदर करने के लिए नींबू के रस का सेवन भी अच्छा असर दिखाता है. नींबू का रस मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है, फैट पिघलाता है और पेट की चर्बी पर तेजी से असर दिखाता है. रोजाना सुबह खाली पेट हल्के गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर आधा चम्मच शहद डालें और फिर पिएं. सिर्फ नींबू के रस के साथ भी पानी बनाकर पिया जा सकता है. 

Advertisement

Photo Credit: Pixabay

अजवाइन का पानी 

रोजाना सुबह और शाम अजवाइन का पानी (Ajwain Water) बनाकर पीने पर पेट पर असर दिखने लगता है. रात में 3 गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन के दाने डालकर उबाल लें. इस पानी को तबतक उबालें जबतक 3 गिलास से घटकर यह बर्तन में 2 गिलास के बराबर बचे. अब इस पानी का एक गिलास रात में खाना खाने के आधा घंटे बाद पिएं और बचा हुआ एक गिलास अगली सुबह पी लें. 

Advertisement

12वीं में 97 पर्सेंट, आईआईटी एंट्रेंस और आईएएस की तैयारी, स्कूल फोटो में है बॉलीवुड की सबसे पढ़ी-लिखी और टॉप एक्ट्रेस, पहचाना आपने?

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

वेब सीरीज 'सास-बहू और फ्लेमिंगो' है बहुत मसाला शो

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article