बिस्तर पर खटमल पड़ गए हैं तो घर की इस एक चीज को छिड़क दें बिस्तर पर, कम होने लगेंगे Bed Bugs 

Bed Bugs Home Remedies: अगर आप भी खटमल से परेशान हैं और रात में चैन से सो भी नहीं पाते हैं तो यहां जानिए किस तरह दूर होगी इन खटमलों की दिक्कत. घर की चीजें बेहद काम आती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Home Remedies For Bed Bugs: इस तरह दूर होगी खटमल की दिक्कत. 

Home Remedies: खटिया ही नहीं बल्कि अच्छेखासे गद्दे वाले पलंग पर भी खटमल पड़ सकते हैं. ये कीड़े जोर से काटते हैं जिनसे खुजलाहट होना शुरू हो जाती है. अगर बिस्तर पर खटमल (Bed Bugs) पड़ते हैं तो दिन का चैन और रातों की नींदे तक उड़ जाती हैं. ये खटमल इतने छोटे होते हैं कि जल्दी दिखाई नहीं पड़ते. लेकिन, अगर अगर बिस्तर पर जब-तब कुछ काटता रहे, खून जैसे छोटे-छोटे निशान हर तरफ नजर आएं, काले धब्बे नजर आएं, छोटे-छोटे अंडे बिस्तर के किनारों पर या बिस्तर के नीचे दिखाई दें या फिर अगर एक खटमल (Khatmal) भी नजर आए तो समझ जाएं कि बिस्तर को खटमलों ने अपना घर पर बना लिया है. 

लगातार टूटते बालों को इस तरह रोक सकती हैं आप, इस मसाले के तेल को घर पर बनाकर देख लीजिए असर 

खटमल के घरेलू उपाय | Home Remedies For Bed Bugs 

छिड़कें बेकिंग सोडा 

खटमलों का खात्मा करने के लिए बिस्तर पर बेकिंग सोडा (Baking Soda) छिड़का जा सकता है. बेकिंग सोडा ना सिर्फ अपने आस-पास की नमी सोखता है बल्कि यह खटमल के शरीर से भी नमी को खींच लेता है. बेकिंग सोडा को बिस्तर पर छिड़क दें, सभी खटमल तड़पकर मर जाएंगे. इसके बाद गद्दों को अच्छे से झाड़ दें जिससे बेकिंग सोडा और कीड़े झड़कर निकल जाएं. 

Advertisement
हेयर ड्रायर आएगा काम 

बिस्तर से खटमल हटाने के लिए हेयर ड्रायर को आजमाकर देखा जा सकता है. हेयर ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा इन खटमलों की जान लेने के लिए काफी होती है. पूरे बिस्तर पर हेयर ड्रायर की गर्म हवा मारें. खटमल हटना शुरू हो जाएंगे.

Advertisement
चादर और तकियों को फ्रीज करना 

चादर और तकियों पर छिपे खटमल हटाने के लिए उन्हें किसी पॉलीथिन में बंद करके फ्रीजर में जमाने के लिए रखा जा सकता है. इससे खटमल पूरी तरह मर जाते हैं. 

Advertisement
साबुन का पानी 

कई बार बेहद आसान से तरीके ही सबसे अच्छा असर दिखाते हैं. साबुन का पानी भी एक ऐसा ही नुस्खा है जिसे बिना किसी दिक्कत के आजमाया जा सकता है और इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी स्प्रे बोतल में पानी भरें और उसमें साबुन या लिक्विड सोप को डालें. अब इस साबुन वाले पानी को पलंग पर छिड़कें और किसी कपड़े से साफ करते जाएं. साबुन वाला पानी (Soap Water) खटमल हटाने में रामबाण साबित होता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sholay के Gabbar ने इस Film में इतना हंसाया कि जीत लिया Filmfare Award | NDTV India
Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल
Topics mentioned in this article