तुलसी के बीज किस तरह शरीर के लिए हैं फायदेमंद, जानें किन समस्याओं से मिलता है छुटकारा

Tulsi Seeds Benefits: तुलसी के बीजों को सेहत का खजाना भी कहा जाता है. जानिए इन बीजों के सेवन से शरीर पर कैसा प्रभाव पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Benefits Of Tulsi Seeds: सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देते हैं तुलसी के बीज. 
istock

Basil Seeds: भारत में तुलसी के पौधे को पूजा जाता है और यही वजह है कि आपको यह पौधा ज्यादातर घरों में देखने को मिल सकता है. लेकिन आयुर्वेद में तुलसी एक जानी-मानी औषधि भी है. इसका इस्तेमाल कई रोगों से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता है. तुलसी की एक ही पत्ती आपकी कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर कर सकती है. तुलसी के पत्तों से सर्दी-खांसी और जुकाम को आसानी से दूर किया जा सकता है. लेकिन तुलसी की पत्ती ही नहीं बल्कि इसके बीज भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. तुलसी के बीजों (Tulsi Seeds) में फाइबर, एसेंशियल फैटी एसिड्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, आयरन और मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं. यहां जानिए इन बीजों का सेवन शरीर को कौन-कौनसे फायदे देता है. 

सफेद बालों को 2 महीनों तक काला रखेगी घर पर बनी यह हेयर डाई, बनाना है आसान और असर दिखता है तुरंत

तुलसी के बीज खाने के फायदे | Benefits Of Eating Basil Seeds

इम्यूनिटी बनाए मजबूत

तुलसी के बीज कमजोर इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं. ऐसे में आप अपनी कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को मजबूत बनाने के लिए तुलसी के बीजों का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं.

बालों पर मुल्तानी मिट्टी को सादा नहीं बल्कि इन 3 चीजों के साथ मिलाकर लगाएं, बढ़ जाएगी बालों की सुंदरता 

पाचन क्षमता होगी दुरुस्त

अगर आपको पेट से जुड़ी समस्यांए जैसे एसिडिटी और गैस (Stomach Gas) की समस्या है तो तुलसी के बीज आपके लिए लाभकारी हो कस्ते हैं. 1 चम्मच तुलसी के बीज को एक गिलास पानी में डाल दें और उसके फूलने के बाद इसे पिएं.

कब्ज से राहत

तुलसी के बीज का सेवन कब्ज (Constipation) के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय हो सकता है. तुलसी के बीज में विशेष रूप से फाइबर, विटामिन और खनिज पदार्थ होते हैं जो पाचन को सुधारते हैं और कब्ज को दूर करने में मदद करते हैं.

Advertisement
ब्लड शुगर करे कंट्रोल

तुलसी के बीज डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी हो सकते हैं. बता दें कि तुलसी के बीजों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स, और मिनरल्स डायबिटीज में ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहायक हो सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Bareilly जाने से रोके गए Chandrashekhar Azad क्या-कुछ बोले?|UP News | CM Yogi | Maulana Tauqeer Raza
Topics mentioned in this article