आयुर्वेद के अनुसार लौकी के साथ इन चीजों का सेवन कभी नहीं करना चाहिए, सेहत के लिए नहीं है ठीक

हम यहां पर उन फूड्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका कॉन्बिनेशन लौकी के साथ सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चुकंदर का भी सेवन लौकी के साथ नहीं करना चाहिए. इससे चेहरे पर दाने उभऱ आते हैं. 

Lauki ke sath kya nahin khayen : लौकी एक ऐसी सब्जी है जिसका नरम स्वाद हर किसी को भाता है. इसमें विटामिन सी, बी और के के साथ-साथ कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और जिंक जैसे खनिज भी पाए जाते हैं, जो आपके शरीर के जरूरी पोषक तत्व हैं. इससे आपकी स्किन से लेकर मेटाबॉलिज्म को फायदा पहुंचाता है. लेकिन क्या आपको पता है इस सब्जी के साथ क्या नहीं खाना चाहिए? अगर आपका जवाब नहीं है, तो हम यहां पर उन फूड्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका कॉन्बिनेशन इस सब्जी के साथ सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. 

How to reuse chaipatti : फेंकने की बजाय चायपत्ती को इन तरीकों से कर सकती हैं फिर रीयूज

लौकी के साथ क्या नहीं खाना चाहिए - What not to eat with gourd

लौकी के साथ फूलगोभी का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे गैस की परेशानी हो सकती है. जिन लोगों को पेट की समस्या है उन्हें लौकी के साथ बंदगोभी और ब्रोकली भी खाने से बचना चाहिए. 

वहीं, आप करेला का भी सेवन नहीं कर सकते हैं. इससे आपको उल्टियां हो सकती हैं, नाक से खून आ सकता है और चक्कर की भी परेशानी हो सकती है. 

इस सब्जी के साथ खट्टे खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए . इससे पेट में मरोड़ और दर्द की समस्या बढ़ सकती है. डेयरी प्रोडक्ट्स भी खाने से बचना चाहिए, यह भी आपके लिए पेट से जुड़ी दिक्कतें पैदा कर सकता है. इसके अलावा चुकंदर का भी सेवन लौकी के साथ नहीं करना चाहिए, इससे चेहरे पर दाने उभऱ सकते हैं. 

लौकी के फायदे - Benefits of gourd

आप लौकी का जूस पीते हैं, तो मेटाबॉलिज्म और इम्यून बूस्ट होगा. साथ ही यह आपके वजन को भी मेंटेन रखता है. यह आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: Varsha Bungalow में बुलडोज़र से मुख्यमंत्री पर बरसाए जाएंगे फूल | Shorts
Topics mentioned in this article