बैड कोलेस्ट्रोल को बाहर निकाल फेंकेगा यह मसाला, रोजान इन तरीकों से करें इस्तेमाल

Bad cholesterol control tips : खराब कोलेस्ट्रोल के स्तर को कम करना जरूरी होता है, क्योंकि इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. आप इसको कम करने के लिए होम रेमेडी भी अपना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Home remedy : इसके अलावा आप अदरक को कच्चा भी चबाकर खा सकते हैं.

Bad cholesterol remedy : अगर खून में कोलेस्ट्रोल का स्तर बढ़ जाता है, तो फिर हार्ट अटैक (heart attack risk) का खतरा मंडराता है. असल में बैड कोलेस्ट्रोल बढ़ने के कारण धमनियों पर ज्यादा जोर पड़ता है जिससे स्ट्रोक की आशंका बढ़ने लगती है. इसलिए खराब कोलेस्ट्रोल के स्तर को कम करना जरूरी होता है. आप इसको घटाने के लिए होम रेमेडी भी अपना सकते हैं. हम आपको यहां पर अदरक से खराब कोलेस्ट्रोल को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है, उसके बारे में बताने वाले हैं. बेड पर लेटे-लेटे कर सकते हैं ये एक्सरसाइज, नहीं जाने की जरूरत है जिम और तेजी से घटेगा वजन

बैड कोलेस्ट्रोल कैसे करें कंट्रोल

1- आप खराब कोलेस्ट्रोल को अदरक और नींबू की चाय से भी कंट्रोल (adrak and lemon tea benefits) कर सकते हैं. यह आपके फैट को भी कम करने का काम करता है. आपको बस एक कप पानी में किसा अदरक और नींबू का रस मिलाकर उबालना है, फिर शहद मिक्स करके पीना है. 

2- इसके अलावा आप अदरक को कच्चा भी चबाकर खा सकते हैं. इससे बैड कोलेस्ट्रोल का स्तर कम होता है. वहीं, आप लहसुन और अदरक (lehsun adrak kadha) का काढ़ा बनाकर भी अपने खराब कोलेस्ट्रोल को घटा सकते हैं. यह नसों को खोलने में भी असरदार होता है. 

Advertisement

3- आप अपने खाने में अदरक पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे भी आपका कोलेस्ट्रोल लेवल घटेगा. आप दाल औऱ सब्जी में ऊपर से इस पाउडर को छिड़क दीजिए. यह तरीका भी बहुत असरदार है. 

Advertisement

4- वहीं, रोज सुबह शाम आप वॉक जरूर करें. इसके अलावा आप अपने खाने पान में फैटी चीजों का सेवन ना करें. इन सब बातों को ध्यान में रखकर आप इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Election में गरमाया पंजाबियों का मुद्दा, Parvesh Verma के बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार