बच्चे को मच्छर काट ले तो क्या करना चाहिए? बच्चों के डॉक्टर ने दी माता-पिता को सलाह 

Mosquitoes Bite Baby: मच्छर अगर बड़ों को भी काट ले तो खुजली करते हुए हालत खराब हो जाती है. ऐसे में अगर आपके नन्हे-मुन्ने को मच्छर ने काट लिया है तो यहां जानिए बच्चों के डॉक्टर की खास सलाह, बच्चे को नहीं रोना पड़ेगा बार-बार.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Protect Your Baby From Mosquito Bites: छोटे बच्चे को मच्छर काट ले तो क्या करें जानिए यहां.  

Children's Health: गर्मियों के मौसम में मच्छर बढ़ जाते हैं. दिन में ये मच्छर घर के कोनों में छिपे होते हैं लेकिन रात के समय जीना मुश्किल कर देते हैं. मच्छर (Mosquitoes) यहां से वहां तो भटकते ही हैं, भिनभिनाकर नींद भी खराब करते हैं और जब काटने लगते हैं तो व्यक्ति का खुजा-खुजाकर बुरा हाल हो जाता है. इन मच्छरों से तो बड़े भी परेशान रहते हैं ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों (Babies) को मच्छर काटते हैं तो उनका चैन से बैठना भी मुश्किल हो जाता है. बच्चों की नाजुक त्वचा पर मच्छर काटने के बड़े-बड़े निशान भी पड़ जाते हैं जिनसे त्वचा पर जलन होती है और नन्हे-मुन्ने देर तक बस रोते रह जाते हैं. ऐसे में बच्चों के डॉक्टर यानी पीडियाट्रिशियन संदीप गुप्ता के बताए टिप्स आएंगे काम. 

कितनी देर वॉक करने पर मिलता है क्या फायदा? डॉक्टर ने बताया ब्लड शुगर और बॉडी फैट कम करने के लिए Walking Time 

बच्चे को मच्छर काट ले तो क्या करना चाहिए 

बच्चों के डॉक्टर (Pediatrician) का कहना है कि बच्चे को मच्छर काट ले तो त्वचा पर जलन होने लगती है. इस जलन को कम करने के लिए त्वचा पर बर्फ लगाई जा सकती है. कपड़े में बर्फ बांधें और जिस हिस्से पर मच्छर ने काटा है वहां लगाएं. 

Advertisement

अगर बर्फ लगाने के बाद भी जलन दूर ना हो तो एंटीसेप्टिक क्रीम या कैलामाइन लोशन लगाया जा सकता है. अगर बच्चे की त्वचा मच्छर काटने से बहुत ज्यादा फूल गई है तो डॉक्टर की सलाह से सेट्रीजन या हाइड्रोक्सिजन की सिरप बच्चे को दे सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement

मच्छर भगाने के लिए क्या करें 

  • बच्चे को मच्छर ना काटें इसके लिए मच्छर भगाने के कुछ इफेक्टिव घरेलू नुस्खे (Home Remedies) आजमाकर देखे जा सकते हैं. घर में कपूर जलाने पर मच्छर इसके धुएं से भाग जाते हैं. 
  • लहसुन को कूटकर पानी में डालें और इस पानी को मच्छरों पर छिड़कें. मच्छर फिर नजर नहीं आएंगे. 
  • घर में तुलसी का पौधा लगाने पर या फिर लैवेंडर या पुदीने का पौधा लगाने पर मच्छर घर से दूर रहते हैं. 
  • रोजमेरी की पत्तियों को पानी में डालकर इस पानी को मॉस्कीटो रेपलेंट स्प्रे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. 
  • नीम के तेल को पानी में डालकर भी घर में छिड़का जा सकता है. इससे मच्छर दूर रहते हैं और बच्चों को फिर नहीं काटते. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Jammu के Naushera में लोगों ने बताई Pakistan द्वारा की गई Firing की बात
Topics mentioned in this article