सुबह एक बार में नहीं होता पेट साफ, इस आयुर्वेदिक पानी से मोशन से जुड़ी समस्या जड़ से हो जाएगी खत्म

इस आयुर्वेदिक पानी (ayurvedic water) को तैयार करने के लिए सामग्री घर के किचन में आसानी से मिल जाएगी. तो आइए जानते हैं सामग्री और विधि.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अजवाइन (ajwain) में एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है. 

Motion problem : बहुत से लोगों को आपने देखा होगा सुबह बार-बार वॉशरूम जाते हैं. ऐसे इसलिए क्योंकि उनका पेट एकबार में साफ नहीं होता. उन लोगों के लिए हम यहां पर एक ऐसा ड्रिंक (drinks for upset stomach) बताने जा रहें हैं जिसे आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है. असल में यह एक आयुर्वेदिक पानी है जिसको बनाने की सामग्री घर के किचन (Kitchen hacks) में आसानी से मिल जाएगी. तो आइए जानते हैं सामग्री और विधि.

रात में सोने से पहले लगाएं ये सीरम, काले दाग धब्बे और झाईयां होंगी 2 महीने में गायब

पेट साफ रखने वाला आयुर्वेदिक पानी

  • इसको बनाने के लिए आपको 01 चम्मच जीरा, 01 चम्मच अजवाइन और 01 चम्मच सौंफ चाहिए. इन सारी चीजों को आप पैन में अच्छे से रोस्ट कर लीजिए. इसके बाद आप इसे पैन से निकालकर मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लीजिए. जब यह पाउडर जैसे हो जाए तो इसे निकाल लीजिए. फिर इस पाउडर को 01 चम्मच 01 गिलास गुनगुने पानी में मिला लीजिए. आपका आयुर्वेदिक पानी तैयार है. इसे सिप-सिप करके पी लीजिए. आप इसे सुबह या फिर शाम किसे समय भी पी सकते हैं. इससे पुरानी से पुरानी कब्ज और मोशन की परेशानी छूमंतर हो जाएगी. 
  • इस आयुर्वेदिक पानी को अगर आप रोज पी लेते हैं तो पेट से जुड़ी सारी परेशानियों से निजात मिल जाएगी. इससे आपका मेटाबॉलिज्म और इम्यून सिस्टम मजबूत होगा. साथ ही आपके चेहरे पर नैचुरल ग्लो भी आएगा. 
जीरा के पोषक तत्व

- जीरा फाइबर, प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ए, बी, ई और के सहित कई जरूरी पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत माना जाता है. जो आपकी पेट की सेहत के लिए अच्छे साबित होते हैं. जीरा एसिडिटी और पेट दर्द में रामबाण इलाज है.

अजवाइन के पोषक तत्व

- अजवाइन में एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है. 

सौंफ के पोषक तत्व

- सौंफ (saunf) जिसे इंग्लिश में फेनल सीड कहते हैं आपके मुंह की दुर्गंध को दूर करने में अच्छी मानी जाती है. यह आपके पाचन शक्ति को भी मजबूत रखती है. इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, विटामिन-ए और सी के साथ ही पोटेशियम भी होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

   

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Waqf Property पर निशाना साधते हुए Kiren Rijiju का Congress पर तीखा हमला
Topics mentioned in this article