सफेद बालों को अंदरूनी रूप से काला बनाते हैं ये 3 आयुर्वेदिक तेल, फिर कभी नहीं होती White Hair की दिक्कत

Ayurvedic Oils For White Hair: ऐसे कई तरह के हेयर ऑयल हैं जो सफेद बालों की दिक्कत दूर करने में असरदार साबित होते हैं. इन तेलों के इस्तेमाल से प्राकृतिक रूप से बाल काले होने लगते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
White Hair Home Remedies: सफेद बालों को काला बनाते हैं कुछ तेल. 

Hair Oil: उम्र बढ़ने के चलते और समय से पहले भी बालों के सफेद होने की दिक्कत देखी जाती है. बालों का सफेद होना बहुत से लोगों को अच्छा नहीं लगता है और इसीलिए कोशिश यही रहती है कि बालों को काला कर लिया जाए. लेकिन, हेयर डाई बालों को कृत्रिम रूप से काला करती है और यह रंग देखने में सुंदर नजर नहीं आता है. ऐसे में आप यहां बताए तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आयुर्वेदिक तेल (Ayurvedic Oils) हैं जिनके इस्तेमाल से बालों को प्राकृतिक रूप से काला होने में मदद मिलती है. ये तेल जड़ों से सिरों तक सफेद बालों (White Hair) को काला बनाते हैं और बालों को खूबसूरत बनाए रखने में भी असरदार होते हैं.

गर्दन पर दिखने लगा है कालापन तो इस तरह नारियल तेल लगाना कर दीजिए शुरू, Dark Neck हो जाएगी साफ 

सफेद बालों को काला करने वाले आयुर्वेदिक तेल | Ayurvedic Hair Oils To Darken White Hair

करी पत्तों को तेल

करी पत्तों में विटामिन बी होता है जो हेयर फॉलिकल्स को बालों के नेचुरल पिग्मेंट यानी काले रंग को बनाए रखता है. इस चलते करी पत्तों के तेल (Curry Leaves Oil) को बालों पर लगाया जा सकता है. इस आयुर्वेदिक तेल को आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं. एक कटोरी नारियल का तेल लेकर आंच पर चढ़ा दें. इस तेल में मुट्ठीभर करी पत्ते डालें और पकाएं. जब पत्ते पककर काले हो जाएं तो तेल को आंच से उतार लें. ठंडा होने पर इस तेल को शीशी में भरकर रख लें. इस तेल के नियमित इस्तेमाल से सफेद बाल जड़ों से काले होने लगते हैं.

त्योहारों में मिठाईयां खाते-खाते बढ़ ना जाए वजन, जानिए रसोई की किन चीजों के सेवन से शरीर होगा डिटॉक्स

मेथी का तेल

प्राकृतिक तेलों में मेथी का तेल भी शामिल है जिसके इस्तेमाल से बालों का कालापन लौट आता है. इस तेल को बनाने के लिए आपको नारियल के तेल में मेथी के दाने डालकर पका लेने है. इस तेल को सिर पर लगाने से बालों को जड़ों तक मजबूती मिलती है और बाल काले होते हैं सो अलग. काले बाल पाने के लिए मेथी (Methi) का हेयर मास्क भी लगाया जा सकता है. हेयर मास्क बनाने के लिए मेथी के दानों को रातभर भिगोकर रखने के बाद सुबह पीसें और पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को कुछ देर बालों पर लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें.

गुड़हल का तेल

गुड़हल के फूल से बनकर तैयार होने वाले इस तेल से बाल काले तो होते ही हैं, साथ ही बालों के सफेद होने में रुकावट आती है. गुड़हल के तेल (Hibiscus Oil) को लगाने पर सफेद बालों की दिक्कत से छुटकारा मिल जाता है. इस तेल को बनाने के लिए गुड़हल के फूलों को नारियल तेल, मेथी और करी पत्तों के साथ पकाया जा सकता है. बस तैयार हो जाएगा बाल काले करने वाला आयुर्वेदिक तेल.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India’s Agni-5 Missile Test: ट्रेन से मिसाइल लॉन्च! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article