Skin Care Mistakes: ट्रेंड देखकर गलती से भी ना लगा लें चेहरे पर ये 6 चीजें, पड़ सकता है पछताना 

Common Skin Care Mistakes: स्किन केयर के नाम पर आजकल किसी भी चीज को चेहरे पर लगा लिया जाता है यह जाने बिना कि त्वचा को नुकसान भी हो सकता है. जानिए वो कौनसी चीजें हैं जिन्हें चेहरे पर लगाने से परहेज करना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Harmful Things For Skin: कुछ चीजें त्वचा को करती हैं डैमेज. 
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
त्वचा के लिए अच्छी नहीं होती कुछ चीजें.
स्किन बैरियर हो सकता है डैमेज.
बिगड़ सकती है त्वचा.

Skin Care Mistakes: स्किन केयर से जुड़े एक के बाद एक कई तरह के हैक्स वायरल होते हैं. कहीं इंस्टा पर रील दिख जाती है तो फेसबुक और यूट्यूब भी इन्हीं ब्यूटी ट्रेंड्स से भरे हुए हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर ये हैक्स सिर्फ नए एक्सपेरिमेंट्स होते हैं पर लड़कियां जो घर बैठे इन्हें देख रही होती हैं अपनाना शुरू कर देती हैं यह जाने-समझे बिना कि ये चीजें स्किन के लिए कितनी ज्यादा खतरनाक हो सकती हैं. आइए जानते हैं ऐसी कौनसी आम चीजें हैं जिन्हें चेहरे पर लगाने की गलती नहीं करनी चाहिए और जिनसे चेहरा खराब होने का डर रहता है. 

पिग्मेंटेशन से होंठ पड़ गए हैं काले तो अब ना लें टेंशन, बस घर की ये 4 चीजें देख लीजिए लगाकर, Lips दिखेंगे साफ 

चेहरे पर ना लगाई जाने वाली चीजें | Things To Avoid Applying On Face 

बेकिंग सोडा 


स्किन केयर में बेकिंग सोडा जैसी चीजें दूर-दूर तक नजर नहीं आतीं लेकिन फिर भी कुछ ट्रेंड्स के चलते इन्हें चेहरे पर लगा लिया जाता है. बेकिंग सोडा (Baking Soda) स्किन के पीएच लेवल को बिगाड़ सकता है और स्किन इरिटेट हो सकती है जिससे ब्रेकआउट्स होते हैं और एक्ने हो सकता है.

Advertisement

टूथपेस्ट 


ब्लैकहेड्स और फुंसियों को हटाने के लिए कुछ हैक्स में टूथपेस्ट का इस्तेमाल होता दिखता है. टूथपेस्ट से चेहरे पर बर्न और इंफेक्शन हो सकते हैं. साथ ही, टूथपेस्ट के इस्तेमाल के बाद स्किन लाल भी पड़ सकती है. 

Advertisement

गोंद 


चिपचिपी गोंद से हम बचपन में जरूर खेलते थे और इसे हाथों पर लगाकर पपड़ी की तरह छुड़ाने में मजा भी खूब आता था. लेकिन, गोंद चेहरे पर लगाने के लिए नहीं बनी है और इसीलिए इससे दूरी बनाकर रखने में ही समझदारी होती है वर्ना यह स्किन के लिए टॉक्सिक साबित हो सकती है. 

Advertisement

नेल पॉलिश 


कई लड़कियां सोशल मीडिया (Social Media) पर नेल पॉलिश को मेकअप में इस्तेमाल करती नजर आती हैं. लेकिन, नेल पॉलिश स्किन को ड्राई कर सकती है और सारी नमी सोख सकती है. इनमें इस्तेमाल होने वाले रंग भी स्किन के लिए अच्छे नहीं होते. 

Advertisement

हेयर रिमूवल क्रीम 


चेहरे पर हाथ-पैरों पर इस्तेमाल की जाने वाली हेयर रिमूवल क्रीम भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए. चेहरे की त्वचा कई गुना नाजुत होती है और इस हेयर रिमूवल क्रीम से बुरी तरह से जल सकती है. स्किन पर दाने भी निकल सकते हैं. 

विनेगर 


विनेगर भी उन्हीं चीजों की गिनती में शामिल है जिन्हें चेहरे पर लगाने से परहेज किए जाने की जरूरत है. इससे चेहरा जल सकता है और स्किन को परमानेंट डैमेज होने का खतरा रहता है. 


 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मधुर भंडारकर और तमन्‍ना ने फिल्‍म 'बबली बाउंसर' को लेकर NDTV से की ख़ास बातचीत 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Kupwara में एक और आतंकी फारूक अहमद तडवा का घर गिराया
Topics mentioned in this article