अगर आपके बाल हैं जरूरत से ज्यादा पतले, तो इन 5 बातों का रखें ख्याल, Thin Hair को मिलेगा फायदा 

Thin Hair Care: जब बाल बहुत ज्यादा पतले होते हैं तो उन्हें स्टाइल करना और भी मुश्किल हो जाता है. साथ ही, बालों पर वॉल्यूम नहीं दिखता सो अलग. यहां कुछ ऐसे टिप्स हैं जो आपके पतले बालों को मैनेज करने में मदद करेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Thin Hair Problems: इस तरह करें पतले बालों की देखभाल. 

Hair Care: ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके बचपन से ही पतले बाल होते हैं. पतले बालों के भी कई कारण हो सकते हैं. धूल, मिट्टी, प्रदषण के साथ-साथ हार्मोनल बदलाव और जीवनशैली भी बालों को प्रभावित करती है. ऐसे में पतले बालों (Thin Hair) वाली महिलाओं को खासतौर पर बालों को सेट करने, स्टाइल करने और बाल बनाने में कई तरह की दिक्कतें आती हैं. खासतौर से जब स्कैल्प बालों से नजर आने लगे तो खीझ भी उठती है कि क्या किया जाए. लेकिन, अगर आप बालों का सही तरह से ख्याल रखना सीख जाएं और कुछ बेसिक बातों का ख्याल रखने लगें तो आपके लिए पतले बालों का ध्यान रखना आसान हो जाता है. 

इस फ्रूट मास्क से चेहरे पर आएगा कमाल का निखार, कोई सोच भी नहीं पाएगा यह फल है आपकी सुंदरता का राज 


पतले बाल हैं तो इन चीजों से करें परहेज | Things To Avoid If You Have Thin Hair 

हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल 


अगर आपके बहुत पतले बाल हैं तो आपको उन्हें स्टाइल करने के लिए रोजाना हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल ना करें. हीटिंग टूल्स आपके बालों को जरूरत से ज्यादा ड्राई (Dry Hair) कर देंगे और बाल झड़ने का कारण भी बन सकते हैं. 

Advertisement

स्ट्रेट बाल

पतले बालों वाली महिलाओं को बाल स्ट्रेट करने से भी परहेज करना चाहिए. स्ट्रेट बाल और ज्यादा पतले दिखने लगेंगे. इससे बेहतर है कि बालों को वैवी रखा जाए जिससे उनमें बाउंस नजर आये. 

Advertisement

जेल बेस्ड प्रोडक्ट्स को कहें ना 

पतले बालों पर जेल बेस्ड स्प्रे करने से परहेज करें. जेल या तेल से बाल स्टाइल करने पर बाल कही ज्यादा पतले नजर आएंगे और रही-सही जो सुंदरता थी वो भी दब जाएगी. इससे बालों का वॉल्यूम कम लगता है. 

Advertisement

कंडीशनर से परहेज 


बालों को शैंपू करने के बाद कंडीशनर करने के बजाय बालों को थोड़ा सा फ्रिजी रहने दें. अगर आप बालों पर शैंपू के बाद कंडीशनर (Conditioner) का इस्तेमाल भी करेंगी तो आपके बाल और भी ज्यादा पतले दिखेंगे. शैंपू के बाद बालों को खुला छोड़ सकती हैं इससे सिर पर बाल ज्यादा नजर आते हैं और सुंदर दिखते हैं. 

Advertisement

प्रोडक्ट्स का रखें ध्यान 

इस बात का ध्यान रखें कि आप बहुत ज्यादा केमिकल वाली चीजें इस्तेमाल करने से बचें. केमिकल वाले प्रोडक्ट्स बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा, उन्हीं प्रोडक्ट्स को चुनें जो आपके बालों के अनुसार उनपर असर दिखाएं. बाल ऑयली हैं या ड्राई हैं तो उनके अनुसार ही प्रोडक्ट्स खरीदें. 

इन फिल्मी किरदारों से लीजिए गरबा-डांडिया के दौरान पहनने के लिए आउटफिट आइडिया, कंफर्ट और स्टाइल रहेगा बरकरार 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शाहिद कपूर बांद्रा में डबिंग स्टूडियो के बाहर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article