विज्ञापन

प्रेमानंद महाराज ने कहा इस दिन ना कटवाएं दाढ़ी और बाल, वरना बन जाएगा अकाल मृत्यु का योग

वृंदावन के फेमस संत प्रेमानंद सागर महाराज ने हाल ही में अपने एक ब्लॉग में बताया कि आपको किस दिन बाल कटवाने चाहिए और किस दिन बाल कटवाने से परहेज करना चाहिए.

प्रेमानंद महाराज ने कहा इस दिन ना कटवाएं दाढ़ी और बाल, वरना बन जाएगा अकाल मृत्यु का योग
प्रेमानंद महाराज ने बताया किस दिन करवाएं बाल.

Shaving and Hair Cutting Days According to Premanand Maharaj : कहते हैं अगर हम अपने जीवन में छोटी-छोटी चीजों को महत्व देते हैं, तो उससे हमारा जीवन बेहतर होता है. ठीक इसी तरीके से बाल कटवाना (hair cut), दाढ़ी बनाना ये भी अगर समय और दिन के हिसाब से किया जाए तो इससे जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं और नकारात्मकता दूर होती है. इस विषय में वृंदावन के फेमस संत प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Sagar Maharaj) ने कुछ खास बातें बताई हैं, जिन्हें जानकर आप दाढ़ी और बाल कटवाने का सही समय चुन सकते हैं. उन्होंने बताया है कि किस दिन बाल कटवाना शुभ होता है और किस दिन आपको गलती से भी बाल, नाखून, दाढ़ी आदि चीज नहीं काटनी चाहिए.

स्‍नान करते हुए शरीर के किस हिस्‍से पर पहले पानी डालना चाहिए, प्रेमानंद महाराज ने बताया शास्‍त्रीय पद्धति का रहस्‍य

क्या आप भी रविवार के दिन कटवाते हैं बाल और दाढ़ी मूंछ (Do you also get your hair and beard cut on Sunday?)

अक्सर देखा जाता है कि छुट्टी के दिन यानी कि रविवार को लोग दाढ़ी, मूंछ, बाल, नाखून आदि चीज काटते हैं, क्योंकि ये दिन फ्री होता है और उन्हें लगता है कि इस दिन हम ये सारी चीज कर सकते हैं. लेकिन प्रेमानंद सागर महाराज के अनुसार रविवार को बाल कटवाने से बुद्धि, धन, यश और कीर्ति की हानि होती है. इसलिए आपको रविवार के दिन बाल आदि नहीं कटवाना चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV



क्या सोमवार के दिन कटवाएं बाल (Should you get your hair cut on Monday?)

प्रेमानंद सागर महाराज के अनुसार, सोमवार के दिन बाल कटवाने, दाढ़ी बनाने, नाखून काटने से जीवन में परेशानी आ सकती है, इसलिए सोमवार के दिन भी बाल नहीं कटवाना चाहिए. खासकर शिव उपासकों को सोमवार के दिन बाल आदि चीज नहीं कटवाने चाहिए.

मंगलवार और शनिवार के दिन नहीं कराएं हेयरकट (Haircut on Tuesday and Saturday)

मंगलवार का दिन बाल कटवाने, नाखून काटने, दाढ़ी बनवाने के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है. कहते हैं ऐसा करने से अकाल मृत्यु के योग बनते हैं. इतना ही नहीं शनिवार के दिन भी अगर आप बाल कटवाते हैं, दाढ़ी बनाते है या नाखून काटते हैं तो इससे भी अकाल मृत्यु का योग बनता है. कहते हैं कि शनिवार को शनि देव की पूजा का दिन माना जाता है और इस दिन बाल कटवाने से शनिदेव नाराज हो सकते हैं और व्यक्ति पर उनकी कुदृष्टि पड़ सकती है.

बुधवार और शुक्रवार को कटवाएं बाल (Get hair cut on Wednesday and Friday)


प्रेमानंद सागर महाराज के अनुसार बुधवार और शुक्रवार का दिन ऐसा है, जिस दिन आप बाल कटवा सकते हैं, दाढ़ी बनवा सकते हैं या नाखूनों को काट सकते हैं. इस दिन ये सारी चीज करने से लाभ, यश और उन्नति मिलती है.


क्या गुरुवार के दिन कटवा सकते हैं बाल (hair cut on Thursday)

प्रेमानंद सागर महाराज के अनुसार गुरुवार के दिन बाल कटवाने से मान सम्मान की हानि होती है. इतना ही नहीं घर में लक्ष्मी मां का वास भी नहीं होता है और आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. गुरुवार को भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की पूजा की जाती है, ऐसा माना जाता है कि इस दिन बाल कटवाने से भगवान की कृपा नहीं मिलती और ये अशुभ हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com