April Fools' Day 2024: जानिए क्यों मनाते हैं अप्रैल फूल्स डे, अपने दोस्तों को ये संदेश भेजकर आप भी खींच सकते हैं उनकी टांग

April Fools' Day Wishes: हर साल 1 अप्रैल के दिन अप्रैल फूल्स डे मनाया जाता है. आप भी अपने दोस्तों को यहां दिए मैसेजेस भेजकर कह दीजिए, अप्रैल फूल बनाया... बड़ा मजा आया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
April Fools' Day Messages: हंसी और ठहाकों से भरा है अप्रैल फूल्स डे.
istock

April Fools' Day 2024: हर साल 1 अप्रैल के दिन हर तरफ से हंसी और ठहाकों की आवाज़ें आ रही होती हैं जिसकी वजह है अप्रैल फूल्स डे. बच्चों से लेकर बड़े तक इस दिन किसी को बुद्धू बनाने या किसी की टांग खींचने से शर्माते नहीं हैं. किसी के घर कोई प्रैंक कॉल मिला देता है तो किसी को हंसाने के लिए मजेदार चुटकुले (Funny Jokes) भेजता है. कहा जाता है कि अप्रैल फूल्स डे को मनाने की शुरूआत 1582 से पोप जॉर्ज Xlll के समय से हुई थी जब वे नया ग्रेगोरियन कैलेंडर लाए थे. इस नए कैलेंडर के मुताबिक नया साल 1 जनवरी के दिन से शुरू होना था जबकि पुराने कैलेंडर में साल की शुरूआत 1 अप्रैल (1st April) से लिखी थी. तो जब कैलेंडर बदल गया तो लोगों ने उन लोगों का मजाक बनाना शुरू कर दिया जो अब भी 1 अप्रैल को ही नया साल समझते थे और इस तरह अप्रैल फूल्स डे की शुरूआत हुई. आप भी अप्रैल फूल्स के दिन अपने दोस्तों के साथ थोड़ी मस्ती और मजा कर सकते हैं. यहां अप्रैल फूल्स डे के ऐसे ही कुछ विशेज (April Fools' Day Wishes) और मैसेज दिए गए हैं जिन्हें पढ़कर दोस्तों की हंसी नहीं रुकेगी.

बालों को तेजी से लंबा और घना बनाता है करी पत्ता, जानिए किन-किन तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल 

अप्रैल फूल्स डे के मैसेज | April Fools' Day Messages 

कमल का फूल तालाब में तैर रहा है
और अप्रैल का फूल Statusपढ़ रहा है. 

हैप्पी अप्रैल फूल्स डे!

मैं कश्ती तू किनारा,
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं वर्षा तू बादल,
मैं राजमा तू चावल,
हॉट तू कूल,
मैं अप्रैल तू... फूल,
अप्रैल फूल बनाया,
बड़ा मजा आया...

हैप्पी अप्रैल फूल्स डे!

मूर्खता के सबसे खास पर्व पर मूर्खों के शहंशाह को तहे दिल से 'अप्रैल फूल डे' की हार्दिक शुभकामनाएं. 
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे!

अरे, आज तो आपका दिन है
क्योंकि आज अप्रैल फूल डे है.

हैप्पी अप्रैल फूल्स डे!

जब तुम आईने के पास जाते हो,
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो,
तो आईना कहता है अप्रैल फूल, अप्रैल फूल डे. 
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे!

आप बागों के सबसे हसीन गुल हैं,
हम तो बस आप के कदमों की धूल हैं,
अब ज्यादा गुरुर मत करना,
क्योंकि आज अप्रैल फूल है.
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे!

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Case: Assam में Protest, Baksa Jail के बाहर गुस्साई भीड़ ने मांगा इंसाफ! क्या है मामला?