रात के समय चेहरे पर लगा लीं ये 3 चीजें, तो निखार मिलेगा महंगी क्रीम के असर जैसा

Night Skin Care: स्किन केयर सुबह और रात दोनों समय जरूरी होता है. रात के समय चेहरे की सही देखभाल करने पर चेहरा प्राकृतिक रूप से निखरने लगता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
DIY Night Cream: इस तरह चमकने लगेगी त्वचा. 

Skin Care Tips: बहुत सी महिलाएं सुबह के समय तो त्वचा का खूब ख्याल रखती हैं लेकिन रात के समय चेहरे पर ध्यान नहीं देतीं. इस गलती के कारण ही कई बार चेहरे पर पिंपल्स, दाने और बेजानपन दिखने लगता है. ऐसे में खासतौर से रात के समय स्किन केयर पर ध्यान देना जरूरी होता है. रात में चेहरे को अच्छी तरह क्लेंज करने के बाद नाइट क्रीम (Night Cream) लगाकर सोया जाता है. लेकिन, आपके पास नाइट क्रीम नहीं है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां बताई जा रही हैं घर की ऐसी चीजें जिन्हें रात के समय लगा लिया जाए तो चेहरा दमकने लगता है. इन चीजों का असर किसी महंगी नाइट क्रीम से कम नहीं दिखता है. जानिए कौनसी हैं ये कमाल की चीजें. 

शहद में मिलाकर लगा लीजिए यह एक चीज, डैंड्रफ की हो जाएगी छुट्टी और बाल दिखने लगेंगे साफ 

चेहरा निखारने के लिए नाइट क्रीम | Night Cream For Glowing Skin 

दूध और केसर 

दूध और केसर (Kesar) चेहरे के लिए बेहतरीन साबित होते हैं. इन्हें मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा एक्सफोलिएट भी होता है और इससे टैनिंग जैसी दिक्कतें दूर हो जाती हैं. हथेली में थोड़ा दूध लेकर इसमें केसर के एक से दो छल्ले डालकर मिक्स करें. दूध का रंग लगभग तुरंत ही बदल जाता है. इसे चेहरे पर मलें और लगाकर सो जाएं. आप चाहे तो इसे पानी से धोकर भी सो सकती हैं. अगली सुबह चेहरे पर गोल्डन ग्लो दिखने लगेगा. 

शरीर में महसूस होता है भारीपन तो इन 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स को बनाकर पी सकते हैं आप, बॉडी हो जाएगी अंदर से साफ 

Advertisement
खीरे का रस 

चेहरे के लिए खीरे का रस (Cucumber Juice) भी कुछ कम अच्छा नहीं होता. खीरे के रस से चेहरे को ताजगी मिलती है, त्वचा पर नमी आती है और इससे त्वचा पर जमी डेड स्किन सेल्स भी हट जाती हैं. खीरे के रस में पुदीने का रस मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे चेहरे पर दाने भी नहीं होते हैं. 

Advertisement
बादाम का तेल 

रात के समय बादम का तेल (Almond Oil) लगाकर सोया जा सकता है. खासकर ड्राई स्किन पर यह तेल कमाल का असर दिखाता है. बादाम के तेल से त्वचा को विटामिन ई के गुण मिलते हैं और इससे स्किन डैमेज रिपेयर होता है. बादाम के तेल को चेहरे पर लगाने से त्वचा की कसावट बढ़ती है और एजिंग की दिक्कत कम होने लगती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News
Topics mentioned in this article