Dry Lips: जाती सर्दियां भी होंठों के लिए बेहद नुकसानदायक साबित होती हैं. ऐसे में होंठ कटने-फटने लगें तो उन्हें फिर से मुलायम बनाने की जरूरत होती है. होंठ आमतौर पर नमी की कमी से फटने लगते हैं. इसके अलावा जिन लोगों को हर थोड़ी देर में होंठों पर जीभ लगाने की आदत होती है उनके होंठों में नमी नहीं रहती और इंफेक्शन की संभावना बढ़ती है. ऐसे में फटे होंठों (Chapped Lips) की दिक्कत दूर करने के लिए घी का इस्तेमाल किया जा सकता है. जानिए घी के होंठों पर क्या फायदे नजर आते हैं और कौन-कौनसे घरेलू नुस्खे ड्राई और कटे-फटे होंठों की दिक्कत को दूर करते हैं.
रूसी से पाना है छुटकारा तो नारियल तेल में इस एक चीज को मिलाकर लगा लीजिए सिर पर, डैंड्रफ भाग जाएगा
फटे होंठों के घरेलू नुस्खे | Chapped Lips Home Remedies
रातभर लगाकर रखें घीघी को रोजाना रातभर होंठों पर लगाकर रखा जाए तो होंठ मुलायम और कोमल (Soft Lips) बने रहते हैं. घी नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है और घी सेल्स को हाइड्रेशन देता है. होंठों की ड्राई और फ्लेकी स्किन भी घी (Ghee) से हट जाती है. घी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के चलते स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करता है. एक से दो बूंदे घी उंगली पर लेकर रात में होंठों पर लगा लें. अगली सुबह होंठ धो लें. रोजाना इस नुस्खे को आजमाने पर होंठ मुलायम बने रहते हैं.
फटे होंठों की दिक्कत दूर करने के लिए उनपर रोजाना नारियल का तेल भी लगाया जा सकता है. नारियल के तेल से होठों को फायदेमंद फैटी एसिड्स मिलते हैं. इस तेल के एंटी-माइक्रोबियल गुण भी होंठों पर कमाल का असर दिखाते हैं.
ऑलिव ऑयल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर ऑलिव ऑयल को होंठों पर लगाने से होंठों की फटी स्किन भरने लगती है. होंठों पर होने वाली खुजली को दूर करने के लिए भी इस तेल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है.
होंठों के लिए एक और फायदेमंद चीज है शहद. शहद (Honey) की पतली परत होंठों पर लगाएं और फिर कुछ देर लगाए रखने के बाद धोकर साफ कर लें. शहद के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होंठों की स्किन को फायदा देने में मददगार होते हैं. शहद में कॉफी मिलाकर होठों पर लगाया जाए तो यह एक अच्छे लिप स्क्रब की तरह काम करता है.