हफ्ते में एक बार लगा लिया यह फेस पैक तो निखर जाएगा चेहरा, शहद और दही आते हैं काम

Face Pack: ऐसे कई फेस पैक्स हैं जिन्हें तैयार करना बेहद आसान है और इनका असर कमाल का नजर आता है. इन फेस पैक्स को आप हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Face Pack For Glowing Skin: चेहरा निखारने के लिए लगाए जा सकते हैं ये फेस पैक्स.

Skin Care: त्योहारों का सीजन चल रहा है और त्योहारों में जितनी रौशनी गलियारों में नजर आती है उतनी ही चमक चेहरे पर भी खूबसूरत लगती है. स्किन को निखारने में यहां बताए फेस मास्क भी कुछ कम नहीं हैं. इन फेस पैक्स को चेहरे पर लगाकर कुछ देर रखा जाए तो चांदनी सी दमक चेहरे को रौशन कर देती है. सबसे अच्छी बात है कि ये फेस पैक्स (Face Packs) आप हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं. आप वीकेंड या रोजमर्रा के किसी भी दिन को अपनी सहूलियत से चुन लें और बस 20 मिनट में लगा लें सुंदरता पर चार-चांद. 

रूखे-सूखे बालों को मुलायम बनाते हैं ये हेयर मास्क, केले, दूध और शहद से बनकर हो जाएंगे तैयार 

चमकती त्वचा के लिए फेस पैक्स | Face Packs For Glowing Skin 

शहद और कॉफी 

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको बस 2 चीजों की जरूरत है, कॉफी और शहद. दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाएं और बस तैयार है आपका फेस पैक. चेहरे पर 10 से 15 मिनट इस फेस पैक को लगाकर रखने के बाद चेहरा धो लें. चेहरे से गंदगी और डेड स्किन सेल्स दोनों निकल जाएंगी.

दही और हल्दी का हेयर मास्क 

इस मास्क से स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मिलते हैं. फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच दही (Curd) में आधा चम्मच हल्दी मिला लें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और फिर चेहरा धो लें. फेस मास्क हटाने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें. 

Advertisement
बेसन और दही 

स्किन टैनिंग दूर करने और हफ्तेभर की गंदगी जो चेहरे पर जमा हो जाती है उसे हटाने के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाया जा सकता है. 2 चम्मच बेसन में जरूरत के अनुसार दही लेकर पेस्ट बनाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद हल्के हाथों से छुड़ाते हुए चेहरा धो लें. स्किन साफ और दमकती नजर आने लगती है. 

Advertisement
शहद और केला 

केले के विटामिन, दूध के क्लेंजिंग गुण और शहद के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन के लिए बेहद अच्छे होते हैं. एक केला लेकर उसमें थोड़ा कच्चा दूध और शहद (Honey) मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. स्किन निखर जाती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Italy के Doctor भारत में आकर बन गए साधु, नागा बाबा बनने की है चाहत
Topics mentioned in this article