शुक्रवार आते ही वीकेंड के लिए प्लान बनाने की तैयारी शुरू हो जाती है. और कोई भी वीकेंड भला बिना किसी पार्टी के कैसे मुमकिन हो सकता है. वीकेंड के मौके पर अनन्या पांडे को एक खूबसूरत ड्रेस में देखा गया. इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी आगामी फिल्म ‘लाइगर' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं, इस फिल्म में वह विजय देवरकोंडा के साथ नज़र आने वाली हैं. एक्ट्रेस के प्रमोशनल स्टाइल में कई को-ऑर्ड सेट और ट्रेंडी पीस शामिल हैं.
अनन्या को वीकेंड पर ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस में देखा गया, उनकी इस ड्रेस ने पार्टी फैशन में धूम मचा दी थी. अनन्या इस ड्रेस के साथ वीकेंड पार्टी के लिए पूरी तरह से तैयार नज़र आईं. थाई लैंथ की शॉर्ट ड्रेस वेस्ट से फ्लेयर्ड फिटिंग दे रही थी. ड्रेस में लगी नैरो स्ट्रैप्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन उनकी ड्रेस में कमाल का शीक कटआउट जोड़ रही थीं. उनकी शॉर्ट ब्लैक ड्रेस किसी भी वीकेंड पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है.
अनन्या ने अपने एलबीडी को चंकी ब्लैक स्नीकर्स के साथ पेयर किया था. अगर आप वीकेंड पार्टी में डांस करने वाली हैं तो आप भी अनन्या की तरह ड्रेस के साथ स्नीकर्स कैरी कर सकती हैं. उन्होंने बालों को पीछे कर बन हेयरस्टाइल दिया था. ड्रेस के साथ उन्होंने इयररिंग पहने थे. किसी भी वीकेंड सेलिब्रेशन को शुरू करने के लिए हम अनन्या पांडे की इस ड्रेस से ज्यादा फैशनेबल आउटफिट के बारे में नहीं सोच सकते हैं और हमें यकीन है कि आप भी हमारी इस बात से सहमत होंगे!