रोज 1 गिलास गुनगुने पानी में आंवला पाउडर मिक्स करके पीना शुरु करिए, मिलेंगे 5 बड़े फायदे

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आंवला पाउडर का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर या डाइट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लीजिए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इसके विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं और चेहरे की चमक भी बढ़ाते हैं.

Amla powder health benefits : आंवले एक सुपरफूड है. इसमें विटामिन ए, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, कैल्शियम, फास्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम और आयरन (nutrients in gooseberry) का अच्छा स्रोत है. आप आंवले का सेवन कई तरीके से कर सकते हैं, जैसे चटनी, मुरब्बा और जूस. लेकिन हम यहां पर आपको 1 गिलास गुनगुने पानी (amla pani ke fayde) में आंवले का चूर्ण (amla churn khane le fayde) मिलाकर पीन के कितने फायदे हो सकते हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं....

चेहरे का खोया हुआ नूर वापस ला सकता है दही फेशियल, यहां जानिए अप्लाई करने का तरीका

गुनगुने पानी के साथ आंवले का चूर्ण खाने के फायदे - Benefits of eating Amla powder with lukewarm water

आप आंवले का चूर्ण गुनगुने पानी के साथ सेवन करते हैं, तो इससे आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होगा. पेट से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी. साथ ही, कब्ज और एसिडिटी की समस्या से भी निजात मिल सकता है. 

इम्यून सिस्टम होगा मजबूत

Photo Credit: iStock

वहीं, यह पानी आपके इम्यून सिस्टम को भी बूस्ट करने का काम करेगा, क्योंकि इसमें विटामिन सी की मात्रा भरपूर होती है. इसके अलावा यह पानी आपकी आंख की रोशनी और हड्डियों को मजबूत रखने में मदद कर सकता है.

Advertisement
वजन करे कम

आंवला पाउडर में फाइबर और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो वजन कम करने में मदद करते हैं. जो लोग मोटापे से जूझ रहे हैं, उनके लिए तो ये पानी रामबाण साबित हो सकता है. 

Advertisement
तनाव और चिंता करे दूर

आंवला पाउडर मेंटल हेल्थ को भी सुधारने में मदद करता है. इसमें एंटी-स्ट्रेस गुण होते हैं, जो तनाव और चिंता कम करने में मदद करते हैं. ट

Advertisement
चेहरे और बाल की चमक बढ़ाए

इसके विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं और चेहरे की चमक भी बढ़ाते हैं. यही नहीं आंवला पाउडर में एंटी-डायबेटिक गुण होते हैं, जो मधुमेह को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement
जरूरी बात

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आंवला पाउडर का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर या डाइट एक्सपर्ट से परामर्श जरूर कर लेना चाहिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: आरक्षण और शिक्षक भर्ती को लेकर बिहार विधानसभा के बाहर प्रोटेस्ट | Bihar Protest
Topics mentioned in this article