White Hair Home Remedies: बालों का सफेद होना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिससे कभी ना कभी सभी को दोचार होना ही पड़ता है. वहीं, बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनके बाल समय से पहले सफेद होने लगते हैं. दोनों ही स्थितियों में सफेद बालों को काला करने की कोशिश की जाती है. अगर आप भी सफेद बालों (White Hair) से परेशान हैं और बालों को काला रंगना चाहते हैं तो यहां जानिए किस तरह आंवला पाउडर से नेचुरल हेयर डाई बनाई जा सकती है. इस हेयर डाई में केमिकल्स नहीं होते और यह बालों को नुकसान नहीं पहुंचाती बल्कि इससे बालों को कई फायदे मिल जाते हैं. यहां जानिए घर पर ही किस तरह आंवला पाउडर (Amla Powder) से हेयर डाई बनाकर सफेद बालों को काला किया जा सकता है.
सादा नहीं बल्कि यह 7 तरह का सब्जियों वाला चीला खाकर कम होगा वजन, नाश्ते में खा सकते हैं आप भी
सफेद बालों के लिए आंवला हेयर डाई | Amla Hair Dye For White Hair
आंवला पाउडर में विटामिन सी, कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और फॉस्फोरस होता है. आंवला के पाउडर को हरा आंवला सुखाकर और पीसकर तैयार किया जाता है. डाई बनाने के लिए 2 चम्मच आंवला का पाउडर लें और इसमें पके हुए चायपत्ती के पानी को डालकर पेस्ट बना लें जब पेस्ट बन जाए तो उसमें थोड़ा नींबू का रस डालकर एकबार फिर मिला लें. तैयार है आपकी होममेड हेयर डाई (Homemade Hair Dye). इस हेयर डाई को बालों पर कुछ दिन नियमित तौर पर लगाने से बाल जड़ों से सिरों तक काले नजर आने लगते हैं.
सफेद बालों को काला बनाने में आंवला का रस (Amla Juice) भी फायदेमंद साबित होता है. आंवले के रस को पानी में मिलाकर रोजाना पीने पर बालों को अंदरूनी रूप से फायदा मिलता है. बाल जड़ों से काले होने लगते हैं और बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है सो अलग.
सफेद बालों पर आंवले का तेल (Amla Oil) भी लगाया जा सकता है. बाजार से आंवले का तेल खरीदने के बजाय इसे आसानी से घर पर ही तैयार कर सकते हैं. आंवले के टुकड़ों को काटें और सुखा लें. इसे पीसकर या फिर बिना पीसे ही नारियल के तेल में डालकर पकाएं. जब तेल पक जाए तो इसे छानकर अलग कर लें. तैयार है आपका आंवले का तेल. इस तेल को बालों पर नियमित तौर पर लगाने से सफेद बाल काले होने लगते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.